कलंबा (बो)-कोलंबी वन परिक्षेत्र परिसर में मिले तेंदुए के दो शावक
डिजिटल डेस्क, वाशिम। भीषण गर्मी के इस दौर में कड़ी धूप और प्यास से मनुष्य समेत पशु-पक्षी भी परेशान हो जाते हैं। ऐसे में जहां मनुष्य को अपनी प्यास बुझाने के लिए अनेक साधन मिल जाते हैं, तो वहीं वन्य प्राणी मात्र पानी पर ही निर्भर रहना पड़ता है। इस कारण पानी की तलाश में भटकते हुए वे कभी-कभी शहरों और ग्रामों में भी पहुंच जाते हैं। ऐसे ही तेंदुए के दो शावक जिले की मंगरुलपीर तहसील के कोलंबी वनपरिक्षेत्र परिसर में रविवार को दिखाई दिए, जो खेत से आनेवाले व्यक्ति पर हमला कर रहे थे ।
महत्वपूर्ण बात तो यह है कि इन मां तब वहां पर नहीं दिखाई दी, लेकिन देर रात को इन मादा तेंदुआ आई और उन्हें लेकर जंगल लेकर चली गई, ऐसा प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई है और इस क्षेत्र में अपरिचित घटना ना घटे, इसलिए गश्त लगाई जा रही है। वन्य जीव संरक्षक गौरव इंगले फिलहाल इस इलाके का जायजा ले रहे हैं।
Created On :   25 April 2023 6:33 PM IST