जयपुर: जेडीए द्वारा बनाई गई मास्क की दीवार का प्रयोग रहा सफल चार दिन में 10 हजार मास्क किए निःशुल्क वितरित
डिजिटल डेस्क, जयपुर। जेडीए द्वारा बनाई गई मास्क की दीवार का प्रयोग रहा सफल चार दिन में 10 हजार मास्क किए निःशुल्क वितरित जयपुर, 26 नवम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मुख्यमंत्री के ’नो मास्क-नो एंट्री’ कैंपेन के तहत जेडीए कार्यालय के सामने बनाई गई मास्क की दीवार से चार दिन में लगभग 10 हजार मास्क निःशुल्क वितरित किए गए हैं। जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्वारा राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से शुरू किए गए कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन के तहत आम व्यक्तियों को निःशुल्क मास्क उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जेडीए कार्यालय के सामने नई पहल करते हुए मास्क की दीवार बनवाई गई है। उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा स्थापित मास्क की दीवार से दिनांक 23 से 26 नवम्बर तक जरूरतमंद आम व्यक्तियों को दानदाताओं द्वारा दिए गए मास्क के अलावा जेडीए द्वारा उपलब्ध करवाए लगभग 10 हजार मास्क का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है। मास्क की दीवार से हजारों जरूरतमंद व्यक्ति लाभान्वित हो रहे है। आमजन जेडीए द्वारा बनवाई गई मास्क की दीवार की सराहना कर रहे हैं। मास्क की दीवार से जरूरतमंद आम व्यक्तियों को प्रातः 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक निःशुल्क मास्क वितरित किए जा रहे है। जो भी व्यक्ति मास्क लेने आएंगे, उनका नाम एवं पता नोट किया जाकर मास्क दिए जा जा रहे है। जेडीए द्वारा पंजीयक शासन सचिवालय से प्राप्त पत्र पर भी 5 हजार मास्क सचिवालय कर्मियों के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवाए गए हैं।
Created On :   27 Nov 2020 1:10 PM IST