- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- कनिष्ठ अभियंता 18 हजार रुपए रिश्वत...
कनिष्ठ अभियंता 18 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी दल ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, पवनी (भंडारा). विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया जुर्माना कम करने के लिए 18 हजार रुपए की रिश्वत लेनेवाले कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ भंडारा के एन्टी करप्शन विभाग के दल ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पवनी के महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित खैरी (दिवाण) के कार्यालय में सोमवार 5 दिसंबर की दोपहर की गई। आरोपी का नाम कनिष्ठ अभियंता हर्षवर्धन चिंधुजी लेदे (35) है। शिकायकर्ता की गट्टू-सीमेंट की ईंटे बनाने की कंपनी है। उसने अपनी कंपनी के लिए टू विलर रिपेरिंग के दुकान से केबल के जरिए बिजली ली थी। जब 7 अक्टूबर को विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता हर्षवर्धन लेदे ने शिकायतकर्ता के कंपनी का निरीक्षण किया तो केबल डालकर बिजली ली हुई दिखी। इसके लिए अभियंता लेदे ने कंपनी के मालिक शिकायतकर्ता पर 66 हजार 70 रुपए जुर्माना लगाया। यह जुर्माना कम करने के लिए शिकायतकर्ता यह अभियंता लेदे के पास पहंुचा और जुर्माना कम करने की िबनती की। अभियंता लेदे ने जुर्माना कम करने के लिए पहले आठ हजार रुपए रिश्वत मांगी। लेकिन बाद में बदल गया और 18 हजार रुपए मांगने लगा। इसे लेकर शिकायतकर्ता ने भंडारा के एन्टी करप्शन विभाग में शिकायत की। इस शिकायत के आधार पर सोमवार 5 दिसंबर को पुलिस निरीक्षक कमलेश सोनटक्के व दल ने विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता हर्षवर्धन चिंधुजी लेदे (35) को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एन्टी करप्शन दल के नागपुर परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गिते, उप अधीक्षक महेश चाटे के मार्गदर्शन में भंडारा के एन्टी करप्शन विभाग के पुलिस निरीक्षक कमलेश सोनटक्के, सहायक फौजदार संजय कुंभलकर, पुलिस हवालदार मिथुन चांदेवार, पुलिस नायक अतुल मेश्राम, पुलिस अमलदार चेतन पोटे, विष्णु वरठी, कुणाल कड़व, राजकुमार लेंडे, महिला पुलिस कान्स्टेबल अभिलाष गजभिए, चालक पुलिस उपनिरिक्षक थोटे ने की।
Created On :   6 Dec 2022 7:43 PM IST