जुगल किशोर मंदिर की दानपेटी में तीन माह में आए दस लाख रुपए

Jugal kishore mandir devotees give 10 lakh rupees in three month
 जुगल किशोर मंदिर की दानपेटी में तीन माह में आए दस लाख रुपए
 जुगल किशोर मंदिर की दानपेटी में तीन माह में आए दस लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बुंदेलखण्ड के प्रसिद्ध मंदिर श्री 1008 श्री जुगल किशोर मंदिर पन्ना की दान पेटी में पिछले तीन माह में लगभग दस लाख रुपए की चढ़ोत्री आई है । शनिवार को तीस लोगों की टीम लगभग साढ़े सात लाख रुपए गिन लिए थे जबकि चिल्लर शेष रह गई थी जिसकी गिनती कल होगी। अनुमान है कि कुल चढ़ावा लगभग दस लाख रुपए होगा। 
तीस सदस्यीय टीम ने की गिनती 

इस संबंध में प्राप्त जानकाराी के अनुसार चढ़ौत्री की गिनती 1 जून 2019 से शुरू की गयी जिसमें गिनती से दान पेटी में श्रृद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गयी राशि 7 लाख रूपये से अधिक की राशि की गिनती हो सकी है। वही अभी दान पेटी की चिल्लर पूरी सुरक्षित है। अगले दिवस सोमवार या मंगलवार को गिनती तहसीलदार द्वारा गठित की गयी 30 सदस्यीय टीम द्वारा की जायेगी।

तीन माह से नहीं हुई था गिनती 
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार श्री जुगल किशोर मंदिर की दान पेटी की राशि की गणना विगत तीन माह से नही की गयी थी जिसकी आज दिनांक 1 जून को दान पेटी को खोला गया एवं चढ़ौत्री की गणना का कार्य शुरू किया गया जो कि आज शाम तक 7 लाख रुपए से अधिक की राशि गिनी जा चुकी है। जिसको तहसीलदार सुश्री दीपा चतुर्वेदी द्वारा मंदिर के मुसद्दी के सुपुर्द की गयी एवं बैंक में राशि जमा करने के लिये कहा गया। पैसे की गणना करने में पटवारी संजय अहिरवार, मुकुंद सिंह गोड़, अखंड प्रताप सिंह, सरदार आलम खान, महेन्द्र पटेल, दीपशिखा जड़िया, किशोर कुमार खरे, रामवरन पटेल, कुमारी सोनम शर्मा, श्रीमती रचना गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, संदीप मिश्रा, संगीता अहिरवार, देवांशी मिश्रा, सत्कांत शुक्ला, श्रीमती वर्षा देव, रघुनाथ बागरी, अनुराग श्रीवास्तव, तेज सिंह, कुमारी भारती चंदेलिया, पुष्पेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह राजपूत, अमित जड़िया, उमेश सिंह, प्रतुल मिश्रा, वेदनारायण यादव, प्रदीप कुमार खरे, शिवाकांत तिवारी, योगेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती संगीता अहिरवार 30 सदस्य गणना में शामिल हुये इसके साथ ही विमल पटवारी सहित अन्य राजस्व कर्मचारियों को सहयोग में रखा गया। चढ़ौत्री में प्राप्त हुए पैसों की गणना मंदिर परिसर में ही सीसी टीव्ही कैमरे की निगरानी में पूर्ण की गयी है। शेष राशि की गणना सोमवती अमावस्या होने के चलते अगले कार्य दिवस में की जायेगी। 

Created On :   3 Jun 2019 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story