एमआईएम के पूर्व जिलाध्यक्ष, शहजाद खान को न्यायिक हिरासत

Judicial custody of Shahzad Khan, former district president of MIM in fake note case
एमआईएम के पूर्व जिलाध्यक्ष, शहजाद खान को न्यायिक हिरासत
जाली नोट मामला एमआईएम के पूर्व जिलाध्यक्ष, शहजाद खान को न्यायिक हिरासत

डिजिटल डेस्क, मलकापुर. शहर के एचडीएफसी बैंक में जाली नोट जमा करने के मामले का मुख्य अपराधी इरफान हनीफ पटनी मूल रहिवासी गुजरात फिलहाल मुक्काम वडनेर भोलजी इसके साथ खामगांव, मलकापुर, नांदूरा से ६ अपराधियों को शहर पुलिस ने हिरासत में लिया। जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल कोली, शहर पुलिस निरीक्षक विजयसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में आगे की जांच एपीआई स्मिता म्हसाये कर रही हैं।  बुधवार १६ मार्च की मध्यरात्रि ३ बजे के करीब शहर पुलिस ने एमआईएम के पूर्व जिलाध्यक्ष शहजाद खान सलीम खान (३८) निवासी मालीपुरा मंगल गेट मलकापुर इसे हिरासत में लेकर कोर्ट के समक्ष हाजिर किया। 

इस वक्त कोर्ट ने उसे शनिवार १९ मार्च तक ३ दिन की पुलिस हिरासत सुनाई थी। जाली नोट मामले में अब तक ७ अारोपियों काे हिरासत में लिए गया है। शहजाद खान की पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद भी जांच पूरी न होने से जांच अधिकारी एपीआई स्मिता म्हसाये ने वि. न्यायाधीश इन्हें पुलिस रिमांड अवधि बढ़ाने ने की मांग की थी। जिसके बाद शहजाद खान को २२ मार्च तक ४ दिन की पुलिस रिमांड मिली है। मंगलवार २२ मार्च को फिर से कोर्ट के समक्ष हाजिर करने पर उसे १४ दिन की न्यायिक हिरासत सुनाकर जिला कारागृह में शहजाद खान की रवानगी हुई है। मामले में आगे की जांच एपीआई म्हसाये कर रही हैं।

Created On :   24 March 2022 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story