जेपीवी डीएवी स्कूल की घटना, डॉक्टर ने कहा-ठंड से मौत नहीं
डिजिटल डेस्क,कटनी। शहर के एक प्राइवेट स्कूल में 12 वीं के छात्र प्रतीक आर्य पिता मिथलेश आर्य की मौत हो गई। घटना जेपीव्ही डीएव्ही स्कूल कुठला की है। छात्र की मौत से परिजनों को गहरा सदमा लगा है। लोग इसे ठंड का कारण बता रहे थे लेकिन चिकित्सकों ने ठंड से मौत के कारण को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 11.30 से 12 बजे के बीच शारीरिक शिक्षा के पीरियड में अन्य छात्रों की तरह प्रतीक भी कक्षा से बाहर आया और स्कूल के ग्राउंड में अन्य छात्रों के साथ सामान्य रूप से दौडऩे लगा। उसी दौरान अचानक ग्राउंड में ही गिरकर बेहोश हो गया।
साथी छात्रों ने तत्काल शिक्षकों को जानकारी दी। कक्षा शिक्षक शबीरदास के अनुसार छात्र प्रतीक को स्कूल के ही वाहन से पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने प्रारंभिक जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.यशवंत वर्मा ने बताया कि छात्र प्रतीक का डॉ.मनीष मिश्रा एवं डॉ. दिव्या भार्गव ने परीक्षण किया, तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम डॉ. रीतेश दुबे द्वारा किया गया। सिविल सर्जन के अनुसार लक्षणों एवं परीक्षण के आधार पर छात्र की मौत किसी पूर्व बीमारी के कारण हो सकती है, ठंड से मृत्यु नहीं हुई।
Created On :   5 Jan 2023 1:48 PM IST