सड़क हादसे में हुई थी जेपी सीमेन्ट के गार्ड की मौत

JP Cement guard died in a road accident
सड़क हादसे में हुई थी जेपी सीमेन्ट के गार्ड की मौत
40 घंटे बाद कराया गया शव का पोस्टमार्टम सड़क हादसे में हुई थी जेपी सीमेन्ट के गार्ड की मौत

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बाबूपुर में जेपी सीमेंट प्लांट के सुरक्षाकर्मी कामता प्रसाद पुत्र मंगल प्रसाद जायसवाल 55 वर्ष, निवासी छत्रपति नगर रीवा, के शव का पोस्टमार्टम 40 घंटे बाद मंगलवार दोपहर को तकरीबन साढ़े 11 बजे कराया गया। चौकी प्रभारी दशरथ सिंह ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन की तरफ से 27 लाख की आर्थिक सहायता, पत्नी को पेंशन का लिखित आश्वासन देने के साथ ही अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपए प्रदान किए। इसके अलावा शव को रीवा ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई। गौरतलब है कि रविवार रात को तकरीबन साढ़े 8 बजे प्लांट में ड्यूटी खत्म होने के बाद कामता प्रसाद साइकिल से कार्यालय की तरफ जा रहे थे, तभी बाइक की ठोकर लगने से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था। दुर्घटना में बाइक चालक भी बुरी तरह घायल हुआ था। वहीं जब परिजनों को यह खबर लगी तो रात में सतना पहुंच गए और सोमवार की सुबह पत्नी उर्मिला व बेटे पुरुषोत्तम ने 50 लाख नकद, पेंशन और नौकरी का लिखित आश्वासन मिलने पर ही शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग रख दी। इसी वजह से पूरे दिन पीएम नहीं हो पाया।
 

Created On :   29 Jun 2022 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story