कस्टम विभाग और तटरक्षक बल का संयुक्त ऑपरेशन, दुबई के लिए जानवरों की तस्करी का अंदेशा

Joint operation of Customs Department and Coast Guard
कस्टम विभाग और तटरक्षक बल का संयुक्त ऑपरेशन, दुबई के लिए जानवरों की तस्करी का अंदेशा
बीच समंदर कस्टम विभाग और तटरक्षक बल का संयुक्त ऑपरेशन, दुबई के लिए जानवरों की तस्करी का अंदेशा

डिजिटल डेस्क, मुबई, आशीष सिंह। कस्टम विभाग (पुणे) की मरीन प्रीवेन्टिव विंग ने तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) के साथ संयुक्त ऑपरेशन में दुबई स्मगल किए जा रहे पालतू जानवरों की खेप पकड़ी है। बीच समंदर जहाज पर 3,500 भेड़-बकरियां जब्त की गई हैं। अंदेशा है कि इन पशुओं की तस्करी दुबई के लिए की जा रही थी। सिंधुदुर्ग जिले के विजयदुर्ग से एक जहाज गुजरात के ओखा बंदरगाह जा रहा था। हिरासत में लिए गए 15 संदिग्धों से पूछताछ जारी है। हिरासत में लिए गए 15 संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पता लगाने की कोशिश की जा रही कि इतनी बड़ी संख्या में भेड़-बकरियां किसने दीं और दुबई में किसे डिलीवरी देनी थी। अधिकारी यह भी जानना चाहते हैं कि पालतू जानवरों की तस्करी गिरोह का सरगना कौन है।

[gallery]

Created On :   24 April 2023 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story