- Home
- /
- राज्य
- /
- जम्मू और कश्मीर
- /
- पंच
- /
डिजिटल डेस्क, पुंछ। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से तिलमिलाया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के किरनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी करते हुए आज (मंगलवार) एक बार फिर सीजफायर का उल्लघंन किया। पाकिस्तानी सेना द्वारा सुबह करीब 7:40 बजे फायरिंग करनी शुरू की। यह फायरिंग करीब 20 मिनट तक जारी रही। पाक सेना को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जबाव देते हुए सुबह 8 बजे फायरिंग रोकने पर मजबूर कर दिया।
Jammu Kashmir: Pakistan violated ceasefire by firing of small arms along LoC in Kirni sector in Poonch District today at about 7:40 am. Indian Army retaliated. Firing stopped around 8:00 am.
— ANI (@ANI) November 5, 2019
सेना पर ग्रेनेड हमले का सिलसिला जारी
आतंकी, भारतीय सुरक्षाबलों पर लगातार ग्रेनेड हमला कर रहे हैं। सोमवार को आतंकियों ने श्रीनगर के एक बाजार में भारतीय सेना को निशाना बनाकर ग्रेनेड अटैक किया। इस हमले में एक गैर कश्मीरी की मौत और करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे पहले भी 28 अक्टूबर को आतंकियों ने सोपोर में बस स्टैंड के पास ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में 6 लोगों को गंभीर चोट पहुंची थी और 19 लोग साधारण रूप से घायल हुए थे। इसी के बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। वहीं 26 अक्टूबर को भी आतंकियों ने श्रीनगर के करण नगर में भी ग्रेनेड फेंका था, जिसमें CRPF और पुलिस के 6 जवान घायल हुए थे।
आतंकियों की घुसपैठ की फिराक में पाक
भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान निरंतर भारत के खिलाफ षड़यंत्र रच रहा है। बता दें कि पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन करना एक षड्यंत्र है। इस षड्यंत्र से भारतीय सेना बेहद अच्छे से वाकिफ है। दरअसल पिछले लंबे समय से पाकिस्तान सीमा पार से निरंतर गोलीबारी की आड़ में भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है, लेकिन भारतीय सेना उसकी इस कोशिश को कामयाब नहीं होने दे रही है।
इतना ही नहीं, पाकिस्तान को भारतीय सेना LoC के रास्ते से घुसपैठ नहीं करने दे रही है तो वह कभी ड्रोन के जरिए भारत पर नजर रख रहा है तो कभी समुद्री रास्ते से भारत के अंदर आने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि BSF ने गुजरात के कच्छ जिले के हरामी नाला और सरक्रीक क्षेत्र से 12 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कुल 7 पाकिस्तानी बोट्स बरामद की थी। हालांकि सर्च ऑपरेशन के दौरान BSF को कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
Created On :   5 Nov 2019 9:35 AM IST