- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जितेंद्र आउट, अंतु इन... भाजपा ने...
जितेंद्र आउट, अंतु इन... भाजपा ने ननि के असिस्टेंट कमिश्नर को बनाया महापौर प्रत्याशी
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। भाजपा ने नगरनिगम के असिस्टेंट कमिश्नर अनंत धुर्वे (अंतु) को महापौर पद का प्रत्याशी घोषित किया है। मंगलवार को घोषित हुई भाजपा के १३ नगरनिगम प्रत्याशियों की सूची में छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे का नाम शामिल है। अधिकृत प्रत्याशी की सूची में श्री धुर्वे का होते ही पिछले तीन दिनों से चर्चाओं में चल रहे जितेंद्र शाह आउट हो गए हैं।
अनंत धुर्वे पहले ही सहायक आयुक्त पद से इस्तीफे की तैयारी कर बैठे थे। मंगलवार सुबह वे भोपाल भी रवाना हो गए थे। जहां उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं के साथ उनका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भोपाल में डटे अंतु धुर्वे ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है, बल्कि वे बुधवार को नगरीय प्रशासन विभाग को वीआरएस का आवेदन देने वाले हैं। इधर कांग्रेस ९ जून को महापौर का प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। कांग्रेस ने ३२ वर्षीय विक्रम अहके को प्रत्याशी बनाया है।
६० के हैं अंतु, रिटायरमेंट को थे दो साल
अनंत धुर्वे (अंतु) की उम्र करीब ६० वर्ष बताई जा रही है। उनके रिटायरमेंट को अभी दो साल बाकी थे। हायर सेकंडरी की शिक्षा प्राप्त अनंत ने वर्ष १९८३ में दैवेभो के रूप में सेवा की शुरूआत की थी। वर्ष १९८९ में वे अनुकंपा नियुक्ति के तहत नपा में एलडीसी बने। वर्ष २००५-०६ में यूडीसी के पद पर पदोन्नत हुए। जबकि २६ जनू २०२० से वे नगरनिगम में सहायक आयुक्त के पद पर कार्य कर रहे हैं। परिवार में पत्नी, एक बेटा व तीन बेटियां है। बुधवार को वे भोपाल में ही नगरीय प्रशासन विभाग में अपने वीआरएस का आवेदन देंगे।
संगठन की पसंद बताए जा रहे
पहले जीतेंद्र शाह का नाम प्रत्याशी के तौर पर चर्चाओं में आने के बाद अधिकृत तौर पर उम्मीदवार बनाए गए अंतु धुर्वे भाजपा जिला संगठन की पसंद बताए जा रहे हैं। अंतु का नाम आते ही जिला संगठन से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे। वहीं भाजपा का ही दूसरा कैंप जो सूची जारी होने से पहले तक चहक रहा था वहां थोड़ी मायूसी की स्थिति रही।
इधर कांग्रेस में असंतुष्टों के बागी तेवर बरकरार, प्रत्याशी बदलने बढ़ा दबाव
छिंदवाड़ात्नकांग्रेस में महापौर पद के प्रत्याशी को लेकर आदिवासी नेताओं में असंतोष बरकरार है। अन्य दावेदारों और दिग्गज आदिवासी नेताओं ने बागी रुख अख्तियार कर अपने में से एक बालाराम परतेती को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है। मंगलवार को जारी हुई भाजपा की सूची और प्रत्याशी के तौर पर नया नाम आने से अब कांग्रेस के असंतुष्टों को और बल मिल गया है। प्रत्याशी बदलाव को लेकर दबाव भी बढ़ गया है। कांग्रेस के असंतुष्ट खेमे से बालाराम परतेती बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इधर प्रत्याशी को लेकर उभरे असंतोष को दूर करने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सक्रिय हो गए हैं। निर्दलीय उम्मीदवारी की तैयारी कर रहे बालाराम परतेती ने बताया कि वरिष्ठ नेता उनसे संपर्क साध रहे हैं, लेकिन सभी आदिवासी नेता बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज हैं। सभी की मांग है कि स्थानीय दावेदारों में से ही उम्मीदवार का चयन किया जाए।
Created On :   15 Jun 2022 5:38 PM IST