झाबुआ: प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत प्रस्तुत शत प्रतिशत प्रकरण स्वीकृत कर वितरण सुनिश्चित करें - कलेक्टर रोहित सिंह

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
झाबुआ: प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत प्रस्तुत शत प्रतिशत प्रकरण स्वीकृत कर वितरण सुनिश्चित करें - कलेक्टर रोहित सिंह

डिजिटल डेस्क, झाबुआ। झाबुआ प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत प्रस्तुत शत प्रतिशत प्रकरण स्वीकृत कर ऋण वितरण सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने शुक्रवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक में दिए। श्री सिंह ने इस बैठक में इस योजना की प्रगति की बैंक शाखावार विस्तार से समीक्षा की और बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शासन की मंशा अनुरूप गरीब व्यक्तियों के ऋण प्रकरण स्वीकृत कर वितरण सुनिश्चित करें। बैंक द्वारा जिन प्रकरणों को निरस्त किए गए है उन प्रकरणों में स्वीकृति एवं वितरण के लिए पुनः सहानुभूति पूर्वक विचार करें। इन प्रकरणों में हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए पूरा प्रयास किया जाए। श्री सिंह ने कहा कि इस बैठक के आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य गरीब व्यक्तियों को इस योजना से लाभांवित कर उनकी आर्थिक स्थिति में बदलाव लाना है। श्री सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बैंक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर गरीब व्यक्तियों को योजना से लाभांवित करना सुनिश्चित करें। श्री सिंह ने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे इस योजना के तहत शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभांवित करें। इस कार्य में जिन बैंकों द्वारा अच्छा कार्य किया जावेगा उन्हें प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जावेगा। श्री सिंह ने आगे कहा कि बैंकों द्वारा शासकीय योजनाओं में बेहतर कार्य करने पर बैंक की ऋणराशि वसूली में जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जावेगा। श्री सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शासन की योजनाओं में हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करे। कलेक्टर श्री सिंह ने इस बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की और लक्षय पूर्ति के निर्देश दिए। श्री सिंह ने एस बी आई के आरएम बैठक में सूचना देने के बावजूद भी अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और उनके विरूद्ध बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, आरएम श्री सुबोद्ध इनामदार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राघवेन्द्र सिंह, महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री वीरेन्द्र सिंह इस्क्या, कृषि वैज्ञानिक आई.एस.तोमर, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चौंगड़, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस. डोडियार, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   9 Jan 2021 3:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story