जिस घर में चोरी की वहां पर ही फेंक दिए थे जेवर

Jewels were thrown at the house where it was stolen
जिस घर में चोरी की वहां पर ही फेंक दिए थे जेवर
सिवनी जिस घर में चोरी की वहां पर ही फेंक दिए थे जेवर

डिजिटल डेस्क, सिवनी।केवलारी क्षेत्र के सर्रई गांव के जिस मकान में चोरों ने जेवर चुराए थे वे पुलिस की कार्रवाई से इतने घबरा गए कि जेवर को उसी मकान में लाकर फेंक दिया। पुलिस ने जब संदेह के आधार पर जब चोरों को पकड़ा तो उन्होंने सच उगल दिया। ज्ञात हो कि २१ फरवरी की दरम्यानी रात सर्रई निवासी शेख युनुस पिता शेख जलील के घर पर चोरी हो गई थी। २८ फरवरी को अज्ञात लोगों ने शेख के घर पर चुराए गए जेवर को लाकर फेंक दिया था।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस के अनुसार चोरी के बाद संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ के दौरान से गांव के ही शेख आशिक उर्फ भूरा पिता शेख शहीद और विशाल पिता यशवंत जाटव लापता थे। उनके मोबाइल भी बंद आ रहे थे। पुलिस को जब शक हुआ तो उन्हें किसी तरह पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया। उन्होंने बताया कि उन्हें डर था कि पुलिस सख्ती दिखाएगी इसीलिए चुराए गए जेवर को शेख के घर  पर फेंक दिया था। हालांकि उनके पास से चांदी की दो पायल और चार-चार हजार नकद जब्त किए। जबकि घर से उन्होंने ५० हजार नकद भी चुराए थे।  इस कार्रवाई में केवलारी थाना प्रभारी किशोर वामनकर, एसआई देवन सिंह अड़मे,श्रोती शर्मा, एएसआई जयरंजन सिंह ठाकुर, सुनील वाडि़वा आरक्षक समीर खान, पंकज सोलंकी, संतोष भलावी और शरद गौतम शामिल रहे।

Created On :   8 March 2022 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story