जेडी पहुंचे बीईओ ऑफिस मिला खाली, लिंगा स्कूल स्टॉफ को कारण बताओ पत्र

JD reached BEO office found vacant, show cause letter to Linga school staff
जेडी पहुंचे बीईओ ऑफिस मिला खाली, लिंगा स्कूल स्टॉफ को कारण बताओ पत्र
छिंदवाड़ा जेडी पहुंचे बीईओ ऑफिस मिला खाली, लिंगा स्कूल स्टॉफ को कारण बताओ पत्र

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता और नियमित कक्षाएं लगे इसको लेकर संयुक्त संचालक जबलपुर डॉ राममोहन तिवारी ने स्कूलों का निरीक्षण किया। चौरई, छिंदवाड़ा और मोहखेड़ विकासखंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण के दौरान ढेरों खामियां मिली, जिनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। संयुक्त संचालक श्री तिवारी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा का निरीक्षण किया। यहां तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर भी नहीं किए थे। हालांकि बाद में यह कर्मचारी वापस आ गए और जरुरी काम होने का कारण बताया। इससे लगे हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में भी जेडी  ने निरीक्षण किया। यहां पर दस्तावेजों का रख-रखाव सही ढंग से नहीं होने पर नाराजगी जाहिर कीऔर स्वच्छता का ख्याल रखने के लिए कहा। सबसे ज्यादा खामियां शासकीय उमावि लिंगा में मिली यहां पर जेडी ने कक्षा नवमीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों से सवाल किए और इनकी कॉपियों को देखा। यहां पर कॉपियों को शिक्षकों ने ठीक से जांचा नहीं था। इस पर यहां पदस्थ शैक्षणिक स्टॉफ को कारण बताओं पत्र जारी किया जा रहा है। इस निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े, सहायक संचालक आईएम भीमनवार सहित अन्य उपस्थित रहे।
यहां भी किया निरीक्षण
संयुक्त संचालक शिक्षा डॉ राममोहन तिवारी ने कन्या उमावि चौरई, उत्कृष्ट विद्यालय चौरई, हायर सेकेंडरी स्कूल झिलमिली का भी निरीक्षण किया। यहां पर परीक्षाएं हो रही थी जो व्यवस्थित पाई गई।
इनका कहना है
- स्कूलों का निरीक्षण किया गया बोर्ड परीक्षाएं व्यवस्थित हो रही है। लिंगा स्कूल में कक्षा नवमीं-ग्यारहवीं के विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका को जांचा नहीं गया है या फिर इसमें लापरवाही बरती गई है। स्टॉफ को कारण बताओ पत्र जारी किया जा रहा है।
- डॉ राममोहन तिवारी, संयुक्त संचालक शिक्षा, जबलपुर

Created On :   18 Feb 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story