सड़क में जमे कब्जे पर चला जेसीबी का पंजा, हटाए सौ से अधिक कब्जे

JCBs claws on the road frozen, removed more than a hundred possessions
सड़क में जमे कब्जे पर चला जेसीबी का पंजा, हटाए सौ से अधिक कब्जे
सिवनी सड़क में जमे कब्जे पर चला जेसीबी का पंजा, हटाए सौ से अधिक कब्जे

 डिजिटल डेस्क  सिवनी मंडला मार्ग पर भोमा गांव में शनिवार सुबह से ही अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई शुरु हुई। लोक निर्माण विभाग की रोड में सौ से अधिक कब्जे हटाए गए। इस दौरान कब्जेधारियों में हड़कंप की स्थिति रही। हालांकि कब्जे हटाने की सूचना पहले ही दे दी गई थी। जैसे जैसे जेसीबी मशीन आगे बढ़ते गई वैसे वैसे आगे के हिस्से में जमे कब्जे लोग खुद ही हटाने की कोशिश करते रहे। हालांकि तीन जेसीबी की मदद से बड़ी संख्या में कब्जे हटाए गए।
नाली निर्माण के लिए हटाए  कब्जे
जानकारी के अनुसार मुख्य रोड से १०-१० मीटर दूर पर जमे कब्जों को हटाया गया।  यहां पर नाली निर्माण किया जाना है। पूर्व में नाली निर्माण कार्य शुरु किया गया था लेकिन बाद में ठेकेदार ने काम छोड़ दिया था। इसके बाद से काम अधूरा था। इस काम को पूरा करने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है।  सरकारी जमीन पर काफी दुकानें बन गई थी। यहां तक की लोगों ने घर के आगे तक सरकारी जमीन में कब्जा किया था।  कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार निधि शर्मा, राजस्व निरीक्षक  राहुल मुडिय़ा, टीआई अजय मरकाम, पलारी चौकी प्रभारी आशीष खोब्रागड़े, एमपीआरडीसी के इंजीनियर बालमुकुंद पांडे, पटवारी बेनीराम अड़माचे,भोमा सर्किल के पटवारी और कोटवार और एक प्लाटून का बल मौजूद रहा।

Created On :   29 Jan 2022 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story