- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- झाबुआ
- /
- झाबुआ: अवैध रेत परिवहन को रोकने के...
झाबुआ: अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जावे-कलेक्टर रोहित सिंह
डिजिटल डेस्क, झाबुआ। झाबुआ समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2019-20 के प्रस्ताव भेजने के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रस्ताव प्रस्तुत करें। श्री सिंह ने इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की और लंबित पेंशन प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले में स्थापित हैण्डपम्पों की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि जिले में 14 हजार हैण्डपम्प स्थापित हैं। 27 नए हैण्डपम्प स्थापित किए जावेगें। यह कार्य शीघ्र आरम्भ होगा। कलेक्टर श्री सिह ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए हैं कि हर हैण्डपम्प में सोखपीट का प्रावधान रखा जावे। साथ ही हैण्डपम्प के आस-पास पौधे लगाए जाए। श्री सिंह ने निर्मल नीर योजना, कपिलधारा योजना के तहत बनाए गए कुओं के आस-पास और निर्माणाधिन आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों के परिसर में 10-10 फलधार पौधे लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी शासकीय भवनों में रूफवाटर हार्वेस्ंटिंग सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए हैं कि खेल परिसर, छात्रावास आश्रमों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय कार्यालयों, आईटीआई के भवन में रूफवाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जावे। दिव्यांगों की सुविधा के लिए शासकीय कार्यालयों तथा नए भवनों में रैम्प बनाने के निर्देश दिए। इस बैठक में आंगनवाड़ी केन्द्र के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई और इन आंगनवाडी केन्द्र भवनों की प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहायक यंत्री को शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को ठेकेदारों की बैठक आयोजित कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्वीकृत आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की और संबंधित सब इंजीनियर तथा परियोजना अधिकारी के साथ इन आंगनवाडी केन्द्रों का अवलोकन कर भवनों का कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने की पहल करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने शासकीय उचित मूल्य दुकानों के रंगाई-पुताई कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य दुकानों की रंगाई-पुताई का कार्य समय पर पूर्ण हो जाए सुनिश्चित कराए। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण करें और वहां की व्यवस्थाओं में सुधार लाए। जिले में स्थापित सभी 743 ग्राम आयोग्य केन्द्र में उपलब्ध दवाईयों की सूची उपलब्ध कराए तथा आशा कार्यकर्ताओं को और अधिक सक्रीय किया जावे। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में अवैध रेत परिवहन की रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की और विगत एक सप्ताह में इसमें कोई कार्यवाही नहीं करने पर तहसीलदारों, खनिज विभाग के अधिकारियों और पटवारियों पर नाराजगी जाहिर की तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्य में लापरवाही बरतनें पर संबंधित पटवारियों पर निलंबन की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि झाबुआ अनुविभाग के राजस्व अधिकारियों का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्हें कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों तथा डिप्टी कलेक्टरों को चरनोई भूमि का चिन्हांकन कर वायर फैसिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में आवारा पशुओं को पकडने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी पेटलावद द्वारा सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को अन्य अधिकारियों को ट्रांसफर करने के मामले को गम्भीरता से लिया और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद को निर्देश दिए हैं कि इस मामले की शीघ्र जांच करें तथा शिकायत सही पाई जाती है तो उनकी विभागीय जांच भी प्रस्तावित की जावे। श्री सिह ने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में सॉची दुग्ध पार्लर के लिए दिव्यांगों के आवेदन प्राप्त होने पर दुकाने आवंटित की जावे। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद
Created On :   14 Oct 2020 3:09 PM IST