जशपुरनगर : कलेक्टर ने कुनकुरी विकासखंड के गोठान का किया निरीक्षण
![District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli! District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/no-post.png)
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। गोठान में बांस से कम लागत के मुर्गी और बकरी शेड बनाने के निर्देश कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने 26 दिसंबर को कुनकुरी विकास खंड के गिनाबहार गोठान डोठीडांड ग्राम गोरिया के गोठान का निरीक्षण करके स्व-सहायता समूह की महिलाओं से वरमी कम्पोस्ट खाद बनाने की विधि की जानकारी ली। समूह की महिलाओं को गोठान में विभिन्न आजिविका से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।मशरूम उत्पादन बकरी पालन मुर्गी पालन के साथ ही गौरिया गोठान में बने तालाब में मछली पालन करके आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनने के लिए कहा ।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी कुनकुरी जनपद सीईओ श्री रघुराम और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे कलेक्टर ने गांव की सरपंच को कम लागत से गोठान में बांस के मुर्गी और बकरी सेठ बनाने के कहा साथ ही जिन गोठान में पानी की पर्याप्त सुविधाएं हैं । वहां साग सब्जी उत्पादन के लिए समूह को जोड़ने के निर्देश दिए हैं । गोरिया गोठान 35 एकड़ में फैला हुआ है । निरीक्षण के दौरान उन्होंने डोठीडांड गोठान को सीमांकन करने के निर्देश तहसीलदार को दिए हैं। और जिन गोठान , चारागाह में पानी के लिए बोर पंप की आवाज है । वहां बोर करने के निर्देश दिए हैं।
Created On :   28 Dec 2020 2:05 PM IST