जलकर वसूली के लिए घर-घर पहुंचेंगे जलसेवक, बकाया वसूली का बढ़ रहा आंकड़ा

Jal sevaks will reach door to door for recovery by burning
जलकर वसूली के लिए घर-घर पहुंचेंगे जलसेवक, बकाया वसूली का बढ़ रहा आंकड़ा
अकोला जलकर वसूली के लिए घर-घर पहुंचेंगे जलसेवक, बकाया वसूली का बढ़ रहा आंकड़ा

डिजिटल डेस्क, अकोला. महानगरपालिका क्षेत्र में डेढ़ लाख संपत्तिधारक है, जिसमें से 65 हजार के करीब संपत्तिधारकों ने वैध नल कनेक्शन लिए है। इन नल कनेक्शनधारकों पर करोड़ा का जलकर बकाया है। बकाया राशि वसूलने को लेकर आयुक्त ने जलप्रदाय विभाग को कड़े आदेश दिए है, जिससे जलप्रदाय विभाग ने जलसेवकों की टीमें गठित की है। इन टीमों को घर-घर पहुंचकर जलकर वसूलने का टारगेट दिया गया है। अकोला शहर में कोरोना काल से लेकर अब तक जलकर बिलों का नियमित वितरण नहीं हो पाया है। कोरोना काल में सभी प्रकार के कार्य ठप रहे। जलकर बिलों का वितरण भी रूका रहा। मीटर रिडिंग, बिल तैयार करना व वितरण का काम करने के लिए एजेन्सी की नियुक्ति लटकी रही, जिससे हर तीन माह बाद नल कनेक्शनधारकों को बिल नहीं मिल पाए। अभी भी कई कनेक्शनधारकों को सालों बाद भी बिलों का इंतजार है। जिन्हें बिल मिले वह गलत है, जिससे बिल भुगतान बुरी तरह प्रभावित रहा। बकाया का आंकड़ा 40 करोड़ तक पहुंच गया है। इस बकाया को वसूलने के लिए अब जलप्रदाय विभाग ने कमर कसी है। जलसेवकों के दल गठित किए गए है, जिन्हें घर-घर पहुंचकर जलकर वसूलने की सूचनाएं दी गई है। 

Created On :   7 Oct 2022 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story