जयपुर: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में संविधान की प्रस्तावना का पठन कर मूल कर्तव्यों का संकल्प लिया

Jaipur: Reading the Preamble to the Constitution in the Information and Public Relations Department, resolved the basic duties
जयपुर: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में संविधान की प्रस्तावना का पठन कर मूल कर्तव्यों का संकल्प लिया
जयपुर: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में संविधान की प्रस्तावना का पठन कर मूल कर्तव्यों का संकल्प लिया

डिजिटल डेस्क, जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में संविधान की प्रस्तावना का पठन कर मूल कर्तव्यों का संकल्प लिया। संविधान दिवस पर 26 नवम्बर को यहां शासन सचिवालय स्थित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में अधिकारी-कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का पठन कर मूल कर्तव्यों का संकल्प लिया। अतिरिक्त निदेशक श्रीमती अल्का सक्सेना ने सभी को सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का पठन कराकर न्याय, स्वतंत्रता, समानता और आपस में भाईचारे की भावना को बढ़ाने की सीख दी। साथ ही देश के प्रति अपने कर्तव्य बोध की भावना सुदृढ़ करने के लिए संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों के पालन करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर वित्तीय सलाहकार श्री सुभाष चन्द्र दानोदिया, संयुक्त निदेशक श्री शिवचंद मीणा, उप निदेशक श्री महेश चन्द शर्मा, मुख्य फोटो अधिकारी श्री अशोक कुमार गुरावा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   26 Nov 2020 3:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story