जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपिस तिहुं लोक उजागर

Jai Hanuman Gyan Gun Sagar, Jai Kapis Tihun Lok Ujagar
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपिस तिहुं लोक उजागर
गोंदिया जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपिस तिहुं लोक उजागर

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. हनुमान चौक सेवा समिति द्वारा हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर सिविल लाइन में विशेष रूप से सुसज्जित विशाल मंडप में शुक्रवार, 15 अप्रैल को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक सैकड़ों श्रद्धालुओं ने 10008 हनुमान चालीसा पाठ किया। यहां आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने हनुमान चालीसा का अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदासजी ने लिखा है कि हनुमानजी को प्रसन्न करना आसान है। हनुमानजी सदैव सुसज्जित, व्यवस्थित व श्रृंगारित रहते हंै। हनुमान चालीसा का सदैव पठन करते हुए समस्त कष्टों से छुटकारा मिलकर सुख की प्राप्ति होती है। संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमीरे हनुमत बलबीरा। हनुमान चालीसा के पठन में 500 से अधिक पुरुष-महिलाएं, युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया

संगीतमय सुंदरकांड में लीन हुए श्रद्धालु 

16 अप्रैल शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के पूर्व 15 अप्रैल शुक्रवार को हनुमान मंदिर सेवा समिति सिविल लाइन के तत्वावधान में प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक श्रीरामचरित मानस के सुंदरकांड का संगीतमय पठन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। सुंदरकांड पठन के पूर्व मंदिर परिसर में विशेष रूप से बनाए गए पंडाल के मंच पर श्री हनुमानजी का छायाचित्र का विधिविधानपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद सुंदरकांड का पठन किया गया। सुंदरकांड का शुभारंभ शांति शब्द से हुआ। बताया जाता है कि त्रिकुटाचल पर्वत के तीन शिखरों के क्रम में प्रथम नील जिस पर लंका बसी है, द्वितीय सुबेत जो मैदान है एवं तृतीय सुंदर जहां अशोक वाटिका में सीताजी से मिलने हनुमानजी गए थे। इसलिए इसका नाम सुंदरकांड है। जो कि दो भागो में बटा हुआ है। सबकी नजरे हनुमानजी पर है। अहंकार से बचने की कला हनुमानजी से सिखना चाहिए। अहंकार छोड़कर सावधान रहना सफलता पाने का मुख्य मार्ग है। सुंदरकांड में यह भी संदेश दिया गया है कि परिवार समझौते से नहीं प्रेम से चलते है। ऐसा हितोपदेश देते हुए उपस्थित भक्तों को परिवार का आधार, प्रेम होना चाहिए।  

विट्‌ठल नगर में आज होगा हनुमान चालीसा का पाठ 

इस वर्ष श्रीराम सत्संग परिवार द्वारा करसनभाई जमनादास वडेरा के निवास स्थान पर श्री हनुमान जन्मोत्सव के अंतर्गत श्रीराम सत्संग परिवार द्वारा आज शनिवार 16 अप्रैल को रात 8 बजे गुरूनानक स्कूल के पास विठ्ठल नगर में हनुमान चालिसा का संगीतमय पाठ आयोजित किया गया है। श्रीराम सत्संग परिवार द्वारा श्रद्धालुओं से अधिकाधिक उपस्थिती की अपील की गई है।

गोरेगांव में हनुमान जन्मोत्सव पर अनेक कार्यक्रम 

गोरेगांव में शनिवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। जिसकी तैयारियां विगत तीन से चार दिनों से चल रही है। गोरेगांव में भी प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति की आेर से नगर पंचायत के सामने हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है। इस पर्व पर भव्य जागरण एवं महाप्रसाद का आयोजन 16 अप्रैल को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक किया गया है। जागरण की प्रस्तुति प्रख्यात गायक जगदीशकुमार द्वारा की जाएगी। हनुमान जन्मोत्सव व जागरण एवं महाप्रसाद का लाभ लेने की अपील श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा श्रद्धालुओं से की गई है। 

Created On :   16 April 2022 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story