एमआरपी से ज्यादा दाम पर बेच रहे थे सामान, हंगामा होते ही मौके पर पहुंची पुलिस

Items were sold at a price higher than MRP, police reached the spot
एमआरपी से ज्यादा दाम पर बेच रहे थे सामान, हंगामा होते ही मौके पर पहुंची पुलिस
एमआरपी से ज्यादा दाम पर बेच रहे थे सामान, हंगामा होते ही मौके पर पहुंची पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इतवारी फूड बाजार में उस वक्त हंगामेदार स्थिति दिखी जब कुछ लोगों ने एमआरपी से ज्यादा दाम में सामान बेचने पर नाराजगी जताई। लोगों ने आरोप लगाया कि जब उन्होने सामान का बिल देने के लिए कहा तो साफ इनकार कर दिया गया। गुस्साए लोगो ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन लगाया, जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। 

ग्राहकों ने अमीशा ट्रेडिंग कंपनी पर कालाबाजारी का आरोप लगाया। मौके पर पुलिस पहुंची तो भी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था। लोगों ने कहा कि कालाबाजारी करने वालों को दुकान खोलने नहीं देंगे। इसी दौरान मामला गर्माता देख इतवारी की काफी दुकानें बंद कर दी गई। सीपी भूषण कुमार उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया, साथ ही लोगों का गुस्सा शांत कराया।

Created On :   27 March 2020 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story