निर्माण किए गए कक्ष के कार्य में दिखाई अनियमितता, अधिकारियों ने लिया जायजा

Irregularities seen in the work of the constructed room, officials took stock
निर्माण किए गए कक्ष के कार्य में दिखाई अनियमितता, अधिकारियों ने लिया जायजा
निरीक्षण निर्माण किए गए कक्ष के कार्य में दिखाई अनियमितता, अधिकारियों ने लिया जायजा

डिजिटल डेस्क, मूर्तिजापुर. तहसील के लाखपुरी में जिला परिषद प्राथमिक केंद्र शाला में हाल ही में शिक्षा सभापति समेत अधिकारियों ने भेंट देकर जायजा लिया। इस अवसर संजय नाईक, गुटविकास अधिकारी अशोक बागर, जिप निर्माण कार्य विभाग के उपअभियंता उमाले, शाखा अभियंता सोनोने, मूर्तिजापुर पंस कक्ष अधिकारी वंजारे, पोही के सरपंच किशोर नाईक उपस्थित थे। इस दौरान जिला परिषद केंद्र शाला लाखपुरी में 23 लाख की दो कक्ष निर्माण किए गए है। इन निर्माण किए गए कक्ष के काम में अनियमितता दिखाई दी।

इस भेंट दौरान गुट विकास अधिकारी संजय बांगल व संजय नाईक ने शाला का निर्माण कार्य देखा तब उनके निदर्शन में आया कि शाला की फिनिशिंग सिलिंग, दीवार, प्लास्टर घटिया स्तर का है। इस कार्य की जांच कर वरिष्ठ स्तर से कार्रवाई की जाएगी ऐसा सभापति माया संजय नाईक ने बताया। उपरोक्त सभी कार्य आठ दिनों के भीतर करने के आदेश दिए। अन्यथ इस कार्य की जांच कर वरिष्ठ स्तर से कार्रवाई की जाएगी ऐसा नाईक ने बताया। इस अवसर लाखपुरी ग्राप सदस्य फिलीप जामनिक, अजाबराव जामनिक, मिलिंद जामनिक आदि उपस्थित थे।

गांव से आई कई शिकायतें

माया संजय नाईक, शिक्षा सभापति के मुताबिक माया संजय नाईक, शिक्षा सभापतिलाखपुरी की जिला परिषद शाला की फिनिशिंग सिलिंग, दीवार, प्लास्टर घटिया स्तर का है। गांव से कई शिकायते मुझे प्राप्त हुई थी। पंस सदस्या लाखपुरी ने भी इस संदर्भ के शिकायत की थी। इस शाला में भेंट देने पर कार्य में अनियमितता देखने को मिली। जिससे तत्काल जांच के आदेश उपअभियंता निर्माण कार्य विभाग जिप को दिए है। वरिष्ठ स्तर पर जांच होगी। 


 

Created On :   12 March 2023 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story