पेट्रोल पम्प में मिली अनियमितता, १८ लाख का डीजल-पेट्रोल जब्त
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। खाद्य एवं अपूर्ति विभाग की टीम ने मोहखेड़ के बदनूर में ए वन पेट्रोल पम्प पर छापा मारकर १८ लाख ५५ हजार ४७८ रुपए का डीजल पेट्रोल जब्त किया है। पम्प में अन्य अनियमित्ताएं सामने पर पंप संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी अनुसार बदनूर स्थित ए-वन पेट्रोल पम्प के खिलाफ ३१ मार्च को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को शिकायत मिली थी। जिसमें ग्राहकों को मुफ्त हवा न मिलना, ग्राहकों से अभद्रता करना, डीजल-पेट्रोल की बिक्री में भी लापरवाही बरतने की शिकायत की गई थी। खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी के निर्देश पर सहायक आपूर्ति अधिकारी गंगा भेंडे ने पम्प में छापा मारा था। जांच में सामने आया है कि पम्प में ग्राहकों की सुविधा के लिए मुफ्त हवा की व्यवस्था नहीं थी, पम्प के निर्माण की ड्राइंग भी मौके पर उपलब्ध नहीं थी। स्टॉक में भी गड़बड़ी सामने आई थी। जांच टीम ने मोटर स्प्रिट और उच्च वेग डीजल के प्रदाय तथा वितरण विनियमन और अनाचार निवारण आदेश २००५ के प्रावधानों एवं मार्केटिंग गाइडलाइन के उल्लंघन पाए जाने पर ९,१०४ लीटर डीजल, ८,२४१ लीटर पेट्रोल जब्त किया है। जिसकी कीमत १८ लाख ५५ हजार ४७८ रुपए आंकी जा रही है। पम्प के मालिक बालक राम रघुवंशी महलपुर मुलताई व मैनेजर कुलदीप सिंह के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा ३/७ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
ये अनियमित्ता मिली थी पम्प में
- स्टॉक में ४२९ लीटर डीजल और ६१२ लीटर पेट्रोल स्टॉक में कम पाया गया।
- पम्प में मुफ्त हवा की सुविधा उपलब्ध नहीं थी,
- नियमों के तहत पम्प निमार्ण की ड्राइंग भी उपलब्ध नहीं थी
- ग्राहकों के प्रति पम्प के कर्मचारियों का व्यवहार भी ठीक नहीं था
इनका कहना है
बदनूर में ए-वन पेट्रोल पम्प के खिलाफ शिकायत मिली थी। जांच में अनियमित्ताएं सामने आने पर स्टॉक जब्त किया गया है। पम्प संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
-आरपी शर्मा, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी
Created On :   2 April 2022 2:42 PM IST