- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आईपीएल सट्टा... दो स्थानों पर...
आईपीएल सट्टा... दो स्थानों पर छापेमारी, १० सटोरी धराएं
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।आईपीएल क्रिकेट शुरू होने के साथ सक्रिय सटोरियों द्वारा हर मैच पर लाखों के दांव लगा रहे हैं। जिले के हर थाना क्षेत्र में सटोरी बेखौफ होकर सट्टा कारोबार कर रहे हैं। इन सटोरियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। चौरई के बाद रविवार रात कोतवाली पुलिस ने तीन सटोरियों को मैच पर लाखों के दांव लगाते गिरफ्तार किया। इसी तरह सौंसर पुलिस ने रविवार रात रामाकोना में दबिश देकर सात सटोरियों को दबोचा है।
कोतवाली पुलिस ने रविवार रात पोला ग्राउंड के समीप एक प्रेस की गुमठी के समीप छोटी बाजार निवासी अभिषेक गोयल, राजपाल चौक निवासी दर्शित बोरगांवकर को क्रिकेट सट्टा खिलाते पकड़ा। उनके पास से पांच मोबाइल, १० हजार १६० रुपए नकद, सट्टे के हिसाब-किताब का रजिस्टर जब्त किया गया है। सटोरी छोटी बाजार निवासी पिंटू उर्फ राहुल द्विवेदी के लिए काम करते है। तीनों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पिंटू उर्फ राहुल द्विवेदी के बैंक खाते में १ लाख ८७ हजार रुपए है, जिसे पुलिस ने सीज कराया है।
रामाकोना में एक घर में दबिश, सात सटोरी धराएं-
सौंसर पुलिस ने रविवार रात रामाकोना के एक मकान में दबिश दी। यहां मुंम्बई इंडियन्स और लखनऊ के बीच चल रहे मैच में सटोरी सट्टा लगा रहे थे। यहां से रामाकोना निवासी विजय वानखेड़े, यासीन खान, रजत कापसे, सुनील धुंडे, सचिन भदौरिया, सौंसर देवी निवासी सुधाकर बड़वाईक और सौंसर निवासी गोलू बाविस्टाले को पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से मोबाइल, टीवी समेत नकदी जब्त किए है। सभी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   26 April 2022 6:10 PM IST