नियमित फसल कर्ज लौटाने वाले किसानों की मंगवायी सूची

Invited list of farmers who have returned regular crop loans
नियमित फसल कर्ज लौटाने वाले किसानों की मंगवायी सूची
सेवा सहकारी संस्थाओं को निर्देश नियमित फसल कर्ज लौटाने वाले किसानों की मंगवायी सूची

डिजिटल डेस्क, भंडारा।  सेवा सहकारी संस्थाओं के तहत पिछले वर्ष 2017 से 2020 की अवधि में नियमित फसल कर्ज लौटाने वाले किसानों की सूची भंडारा जिला मध्यवर्ती बैंक प्रशासन द्वारा सेवा सहकारी संस्थाओं से मांगी गई है। यह निर्देश सरकार द्वारा बजट सत्र में नियमित कर्ज लौटाने वाले किसानों को प्रोत्साहन अनुदान देने के निर्णय के बाद दिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा दो वर्ष पूर्व विभिन्न संस्था व बैंकों के तहत फसल कर्ज बकायादार किसानों को महात्मा फुले कर्जमुक्ति योजना का लाभ मंजूर किया गया था। इस दौरान नियमित वर्ष अनुसार फसल कर्ज लेकर तय समय में भुगतान करने वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मंजूर करने का आश्वासन दिया गया था। हालांकि पिछले दो वर्ष देश व राज्य में कोरोना संकट निर्माण होने से राज्य सरकार द्वारा नियमित भुगतानदारों को दिए आश्वासन की पूर्तता में विलंब होने की जानकारी दी गई। इस बीच जिले की सभी सेवा सहकारी संस्थाओं को वर्ष 2017 से वर्ष 2020 की अवधि में वर्ष निहाय नियमित फसल कर्ज लेकर तय समय में फसल कर्ज का भुगतान करने वाले किसानों की सूची जिला बैंक प्रशासन द्वारा मांगी गई है। जिसके कारण किसानों में राज्य सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार नियमित फसल कर्ज भुगतानदार किसानों को प्रोत्साहन राशि मंजूर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

कर्ज लौटाने वाले किसानों में खुशी : स्थानीय लाखांदुर तहसील में कुल 48 सेवा सहकारी संस्थाएं है। इस संस्थाओं के तहत प्रत्येक वर्ष खरीफ व रबी सीजन में विभिन्न फसलों की बुआई के लिए किसानों द्वारा फसल कर्ज लिया जाता है। किसान बकायादार होने से राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्ष पूर्व महात्मा फुले कर्जमुक्ति योजना के तहत बकायादार किसानों को कर्जमुक्ति योजना का लाभ मंजूर किया गया था। जबकि नियमित फसल कर्ज भुगतानदार किसानों को 50,000 रुपए की प्रोत्साहन निधि मंजूर करने का आश्वासन दिया गया था। हालांकि जिला बैंक द्वारा हाल ही में नियमित फसल कर्ज भुगतानदार किसानों की सूची सेवा सहकारी संस्थाओं से मांगी जाने से सरकार की प्रोत्साहन निधि का लाभ मंजूर होने की संभावना से किसानों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

Created On :   14 March 2022 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story