दलहन खरीदी घोटाला : पहले की जांच रिपोर्ट का पता नहीं, एक और जांच बिठा दी, किसान परेशान

Investigations on investigation but the result is nothing, the farmer is upset
दलहन खरीदी घोटाला : पहले की जांच रिपोर्ट का पता नहीं, एक और जांच बिठा दी, किसान परेशान
दलहन खरीदी घोटाला : पहले की जांच रिपोर्ट का पता नहीं, एक और जांच बिठा दी, किसान परेशान

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा में दलहन खरीदी में हुई अनियमितता की जांच के लिए पहुंचे खाद्य एवं उपभोक्ता संस्था आयुक्त विवेक पोरवाल के नेतृत्व में 3 सदस्यीय दल ने किसान संगठनों सहित जनप्रतिनिधियों की बातें सुनी जरूर, लेकिन जांच के बिंदुओं को लेकर चुप्पी साधे रखी। इससे पहले एक और दल से इसी मामले की जांंच की थी, लेकिन इसकी रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है। 

पहले के जांच दल की रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा सामने आने की उम्मीद थी, लेकिन दिन भर की कवायद से ऐसा महसूस हुआ कि यह दल भी औपचारिकता निभाने पहुंचा है।

तलब किये गये कागजात

जांच दल ने खरीदी से जुड़े अमले से वे सब कागजात तलब किये, जिसमे किसानों के नाम भूमि स्वामित्व, उत्पादकता आदि का उल्लेख है। इसके अलावा गुणवत्ता मापदंड के तहत सर्वे पर रिपोर्ट पर भी गौर किया गया। 

किसानों ने रखी भुगतान की मांग

उच्च स्तरीय जांच दल के समक्ष विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी पहुंचे। उन्होंने दो-टूक कहा कि गुणवत्ता जांच के उपरांत ही हमें पर्चियां दी गई थी फिर तौल की गई। ऐसे में भुगतान क्यों नहीं दिया जा रहा है। 

हमें शिकायत नहीं तो जांच क्यों? 

किसानों का यह भी कहना था कि जब हमें कोई शिकायत नहीं है तो जांच कैसी? कहीं ऐसा तो नहीं कि जांच का बहाना बनाकर साजिशपूर्ण तरीके से किसानों का भुगतान लटकाया जा रहा है। 

सेंपलिंग की रिपोर्ट नहीं 

तेंदूखेड़ा में खरीदी गई उपज की पहले दल द्वारा गोदाम में जाकर सेंपलिंग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। पत्रकारों ने जांच अधिकारियों से इस बावत जानना चाहा परंतु इसका कोई जवाब नहीं दिया गया। 

 

Created On :   8 Aug 2017 9:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story