गड़बड़ी मिलते ही बदल गए जांच अधिकारी

Investigating officer changed as soon as the error was found
गड़बड़ी मिलते ही बदल गए जांच अधिकारी
शहडोल गड़बड़ी मिलते ही बदल गए जांच अधिकारी

डिजिटल डेस्क, शहडोल । जिले के शासकीय प्रायमरी व मिडिल स्कूलों में सप्लाई हुई घटिया खेल सामग्री की शुरुआती जांच में सामने आ रही भारी गड़बडिय़ों के बीच  जांच अधिकारी को ही बदल दिया गया है। मॉडल स्कूल के प्राचार्य एमएल पाठक के स्थान पर अब जिला शिक्षाधिकारी वीडी पाठक को यह जिम्मेदारी दी गई है। सूत्रों की मानें तो जांच प्रभावित करने के लिए जांच अधिकारी बदला गया है, क्योंकि उनके द्वारा की जा रही जांच में खेल सामग्री सप्लाई में भारी गड़बड़ी सामने आई हैं। अनेक स्कूलों के शिक्षकों द्वारा लिखित रूप से बयान दिया गया है कि उन पर दवाब डालकर चेक लिए गए और सभी स्कूलों मेंं एक ही प्रकार की निहायत ही घटिया सामग्री जबरन थमा दी गई। इस मामले में जेडी शिक्षा सहदेव सिंह मेरावी का कहना है कि जांच किसी प्रकार से प्रभावित नहीं होगी, एमएल पाठक को किसी और जांच में लगाने के कारण यह दायित्व डीईओ को दिया गया है। गौरतलब है कि शासकीय स्कूलों में खेल सामग्री सप्लाई के नाम पर हुई गड़बड़ी को दैनिक भास्कर ने उजागर किया था। जिस पर कमिश्नर राजीव शर्मा द्वारा जांच के निर्देश दिए गए थे।

Created On :   17 March 2022 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story