- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नशीले सिरप का सप्लायर यूपी से...
नशीले सिरप का सप्लायर यूपी से गिरफ्तार, कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
डिजिटल डेस्क, सतना। मेडिकल नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई में कोठी पुलिस के हाथ एक और कामयाबी तब लगी, जब कफ- सिरप की तस्करी करते पकड़े गए युवकों के बयान पर बांदा जिले के नरैनी से मेडियेटर नीरज पटेल पुत्र शिवनारायण पटेल 22 वर्ष, निवासी भवई, को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने आका के इशारे पर अलग-अलग मेडिकल स्टोर से सिरप की खेप उठाकर खरीददारों तक पहुंचाने का काम कर रहा था, जिसके बदले उसे मोटा कमीशन मिलता था। टीआई भूपेन्द्रमणि पांडेय ने बताया कि आरोपी को रविवार की दोपहर को न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड मंजूर कराई गई है। आरोपी नीरज के जरिए मेन सप्लायर तक पहुंचने के प्रयास किए जाएंगे।
ऐसे जुड़ी कडिय़ां ---
गौरतलब है कि कोठी पुलिस ने शनिवार दोपहर को मुखबिर की सूचना पर बाइपास रोड में घेराबंदी कर कार क्रमांक एमपी 19 सीबी- 8497 से 34 हजार के नशीले सिरप की तस्करी कर रहे आरोपी पुरषोत्तम कहार उर्फ डिम्पी कहार 30 वर्ष और अनुज उर्फ राजू त्रिपाठी 37 वर्ष, निवासी पन्ना नाका उमरी, थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने पूछताछ में बांदा के नरैनी से नशीला कफ-सिरप आरोपी नीरज पटेल से हासिल कर सतना लाने का खुलासा किया, तब पुलिस टीम ने शनिवार शाम को ही नरैनी जाकर दबिश देते हुए आरोपी नीरज को पकड़ लिया। पूछताछ के पश्चात एनडीपीएस व ड्रग्स कंट्रोल एक्ट का प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से राजू व डिम्पी को जेल भेज दिया गया, जबकि नीरज को पुलिस रिमांड पर वापस थाने ले जाया गया। पुलिस का मानना है कि अभी और नाम सामने आएंगे, जिनमें से बड़े सप्लायरों के अलावा सतना समेत आसपास के जिलों से नशीले सिरप की तस्करी व बिक्री करने वाले भी बेनकाब हो सकते हैं।
Created On :   5 Sept 2022 4:45 PM IST