अंतरराष्ट्रीय प्रोग्राम आईआईएमयूएन का शुभारंभ

International program IIMUN launched at Sage International School
अंतरराष्ट्रीय प्रोग्राम आईआईएमयूएन का शुभारंभ
सेज इंटरनेशनल स्कूल अंतरराष्ट्रीय प्रोग्राम आईआईएमयूएन का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  मध्यप्रदेश के टॉप सीबीएसई स्कूल में शुमार सेज ग्रुप  का सेज इंटरनेशनल स्कूल अपने बेहतर एकेडेमिक्स, इनोवेटिव टीचिंग - लर्निंग पद्धति, फ्यूचर रेडी एजुकेशन के चलते सदैव स्टूडेंट्स व पेरेंट्स का लोकप्रिय रहा है।  क्वालिटी एजुकेशन व ऐकडेमिक एक्सीलेंस के कारण बहुत कम समय में स्कूल ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. स्कूल एजुकेशन में नवाचार के लिए स्कूल को कई बार अवार्ड्स मिल चुके है |। स्कूल प्रबंधन बच्चों को टेक्नोलॉजी व फ्यूचर रेडी एजुकेशन  के साथ साथ उनकी प्रतिभा के अनुसार ओवरऑल डेवलपमेंट पर पूरा ध्यान देता है।

इसी श्रृंखला में कल सेज यूनिवर्सिटी भोपाल कैंपस में सेज इंटरनेशनल स्कूल चैप्टर ऑफ इंडिया इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस की गरिमायी  शुरुआत हुई।  इसका शुभारंभ सेज यूनिवर्सिटी के भव्य सभागार में अभिनेत्री - मॉडल सुश्री संजना सांघी व  सेज ग्रुप की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुश्री साक्षी अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर  किया। अगले  2 दिनों का कार्यक्रम सेज इंटरनेशनल स्कूल कोलार दानिशकुंज में आयोजित किया जाएगा, इस अंतरराष्ट्रीय प्रोग्राम  का समापन 28 अगस्त को होगा।  आईआईएमयून एक इंटरनेशनल कॉन्सेप्ट है जिसमे अलग अलग स्कूल के स्टूडेंट्स जो अपने राज्य या दूसरे राज्यों से इस प्रोग्राम में शामिल होते है।  इस कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट्स को संवाद करने का अवसर मिलता है जिससे उनका बौद्धिक विकास होता है व उनमे विश्वास प्रवाहित होता है।

इस आयोजन में भोपाल एवं प्रदेश के 30 से भी ज्यादा विद्यालयों ने भाग लिया है तकरीबन 250 बच्चे प्रतिभागी बने हैं । दर्शक के रूप में लगभग 1000 बच्चे उपस्थित हुए। पूरा सभागार टीचर्स व स्टूडेंट्स से भरा हुआ था। सुश्री साक्षी अग्रवाल ने स्टूडेंट्स को आईआईएमयूएन प्रोग्राम पर जानकारी दी व उनके स्टूडेंट लाइफ में बेहतर एजुकेशन के साथ साथ कुछ अलग व इनोवेटिव करने की बात कही। उन्होंने स्टूडेंट्स टेक्नोलॉजी फ्रेंडली व फ्यूचर रेडी बनने के लिए कहा। स्टूडेंट्स ने सेज को ऐसे आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। प्रोग्राम में सेज समूह के ग्रुप डायरेक्टर डॉ पी. एस. राजपूत , स्कूल के दोनों शाखा की प्रधानाचार्या सुश्री भावना श्रीवास्तव, सुश्री नीलम चौधरी व स्कूल के टीचर्स भी उपस्थित रहे।

सेज इंटरनेशनल स्कूल बच्चों को मॉडर्न टीचिंग जैसे डिजिटल एजुकेशन , 3D टेक्नोलॉजी, ERP App द्वारा एजुकेशन दी जाती है. स्कूल एजुकेशन में एक्सीलेंस व इनोवेटिव प्रैक्टिस के लिए  स्कूल प्रबंधन को मीडिया व शिक्षाविदों की बराबर सराहना मिलती रही है.  सेज इंटरनेशनल स्कूल के भोपाल शहर में दो ब्रांच है, पहली अयोध्या बाई पास रोड (SIRT कॉलेज कैंपस) व दूसरी दानिश कुंज कोलार में स्थित है
 

Created On :   26 Aug 2022 2:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story