अमृत महोत्सव पर जिलाधिकारियों को कार्यक्रम प्रारूप बनाने का निर्देश, पालक मंत्री से लेनी होगी मंजूरी

Instructions to District Magistrates to make program format on Amrit Mahotsav, approval will have to be taken from foster minister
अमृत महोत्सव पर जिलाधिकारियों को कार्यक्रम प्रारूप बनाने का निर्देश, पालक मंत्री से लेनी होगी मंजूरी
मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम अमृत महोत्सव पर जिलाधिकारियों को कार्यक्रम प्रारूप बनाने का निर्देश, पालक मंत्री से लेनी होगी मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम का अमृत महोत्सव वर्ष मनाने के लिए कार्यक्रम प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मराठवाड़ा संभाग के आठों जिलों के जिलाधिकारी को विभिन्न कार्यक्रमों का प्रारूप तैयार करके पालक मंत्रियों से मंजूरी लेनी होगी। मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में 23 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को इस बारे में शासनादेश जारी किया। 

8 जिलों को समान निधि

मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में छत्रपति संभाजीनगर, जालना, परभणी, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, धाराशिव और बीड़ जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सभी जिलों को एक समान निधि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। 

ताकि जनता को मिले प्रेरणा-प्रोत्साहन

सरकार ने कहा है कि मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं जिनसे जनता को प्रेरणा और प्रोत्साहन मिले। इससे पहले 23 मार्च को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम का अमृत महोत्सव वर्ष मनाने के लिए 75 करोड़ 12 लाख रुपए खर्च को मंजूरी दी गई थी। 
 

Created On :   20 April 2023 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story