वृक्ष कटाई की जानकारी वेबसाइट पर डालें -HC

Insert information tree cutting at the website bombay high court
वृक्ष कटाई की जानकारी वेबसाइट पर डालें -HC
वृक्ष कटाई की जानकारी वेबसाइट पर डालें -HC

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने शहर में हो रहे निर्माणकार्य के चलते वृक्षों की कटाई या उनको पहुंच रही क्षति पर गंभीरता दिखाते हुए सू-मोटो जनहित याचिका दायर कर रखी है। 

मनपा को दिए अमल के आदेश

मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें मध्यस्थी अर्जदार सुनील मिश्रा ने कोर्ट का ध्यान राज्य सरकार के एक जीआर की ओर आकर्षित करते हुए दलील दी कि जीआर के मुताबिक मनपा के पास जितने भी पेड़ काटने के आवेदन आए, उसकी जानकारी मनपा की वेबसाइट पर प्रकाशित हो, ताकि आम नागरिकों को इसकी जानकारी मिले और वे अपनी आपत्ति दर्ज करा सके। हाईकोर्ट ने मनपा को इस पर अमल करने के आदेश दिए हैं। इसी याचिका में जयताला रोड के भाऊसाहेब सुर्वेनगर निवासी उल्हास दाते ने मध्यस्थी अर्जी दायर करके कोर्ट को जानकारी दी कि उनके क्षेत्र में सीमेंट की सड़क का निर्माणकार्य चल रहा है। जिसके लिए ठेकेदार अवैध रूप से वृक्षों की कटाई कर रहा है। वृक्षों की कटाई के लिए मनपा से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। हाईकोर्ट ने मनपा को भी इस पर उत्तर प्रस्तुत करने के लिए कहा। मामले में एड. कल्याणी देशपांडे न्यायालयीन मित्र है, मनपा की ओर से एड. जेमिनी कासट ने पक्ष रखा। 

यह है मामला

शहर में जारी विविध विकास कार्यों के चलते कई पुराने और हरे-भरे पेड़ों का सफाया कर दिया गया है। शहर की हरियाली तेजी से कम हो रही है और पर्यावरण संतुलन की दृष्टि से यह खतरे की घंटी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने इस समस्या पर गंभीरता दर्शाते हुए सू-मोटो जनहित याचिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की पहल की है। इसी याचिका के संबंध में पर्यावरण प्रेमी पेड़ बचाने के लिए आगे आने की अपील कर रहे हैं। हाईकोर्ट में  पेड़ों की कटाई, पेड़ों की देख-भाल में लापरवाही, हरियाली के संरक्षण के लिए जरूरी प्रयास पर सुनवाई चल रही है।
 

Created On :   13 July 2019 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story