- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नंदगाँव
- /
- विसर्जन के दौरान डूबे सुनील सोनवने...
विसर्जन के दौरान डूबे सुनील सोनवने के परिवार को दिलवाएंगे आर्थिक सहायता
डिजिटल डेस्क, नांदगांव खंडेश्वर। तहसील के मंगरूल चवाला के सुनील सोनवने नामक युवक की दुर्गादेवी विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से मृत्यु हुई। मृतक सुनील के परिवार से पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप ने भेंट कर उन्हें सांत्वना दी तथा उनके परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस समय प्रा. वीरेंद्र जगताप ने तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी से फोन पर संपर्क कर शीघ्र अतिशीघ्र मृतक सोनवने के परिवार को शासकीय मदद दिलाने की मांग की। इस समय उनके साथ पूर्व सरपंच मोरेश्वर शिरभाते, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बब्बूभाई, प्रवीण कारेकर, अनिकेत शिरभाते, प्रताप झोपाटे, सादिकभाई, संजय बुधले, गुणवंत सोनवणे, अशोक शिरभाते, रामलाल बिसने सहित ग्रामवासी मौजूद थे। इसके पूर्व भी मंगरूल चवाला के साखली नदी में डूबकर दो भाईयों की मृत्यु हुई है। यहां पर ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए उपाययोजना करने की मांग ग्रामवासियों ने पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप से इस समय की।
Created On :   20 Oct 2021 5:45 PM IST