- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- विवाह से इनकार करने से भड़के प्रेमी...
विवाह से इनकार करने से भड़के प्रेमी ने ही ली युवती की जान
डिजिटल डेस्क, लाखनी। स्थानीय पालांदुर-अड्याल मार्ग पर स्थित कब्रिस्थान परिसर में सोमवार को दोपहर 3 बजे के दौरान एक युवती की संदिग्ध स्थिति में लाश मिली थी। इस मामले की जांच पड़ताल करते हुए पालांदुर पुलिस ने इस घटना के 12 घंटे के भीतर इस मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी पालांदुर निवासी नयन विश्वनाथ शहारे ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे तथा शादी के लिए इनकार करने पर गुस्से में उसने चाकू से मारकर युवती को मौत के घाट उतारा। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिल्पा तेजराम फुल्लुके(19) व नयन विश्वनाथ शहारे(19) दोनों एक ही विद्यालय में होकर दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। इस बीच शिल्पा के घरवालों ने उसकी शादी के लिए लड़के की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार, 29 नवंबर को अर्जुनी/मोर. तहसील के महालगांव से लड़केवाले उसे देखने के लिए आने वाले थे। इसकी जानकारी मिलते ही उसने उसे पालांदुर-अड्याल मार्ग के कब्रिस्तान परिसर में मिलने के लिए बुलाया था। इधर, शिल्पा घरेलू सामग्री लाने की बात कहकर वह घर से निकली थी। पालांदुर के कब्रिस्तान परिसर में पहुंचने पर पहले से मौजूद नयन शहारे ने उसे शादी के लिए दबाव डाला, उसके इनकार करते ही आरोपी ने अपने साथ लाए चाकू से उसके हाथ की नस काटकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में मृत शिल्पा की मां शीला तेजराम फुल्लुके (40) की शिकायत पर पालांदुर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी अरुण वायकर ने घटनास्थल पर भेंट देकर जांच के निर्देश दिए थे। इस मामले में सहायक पुलिस निरीक्षक तेजस सावंत आगे की छानबीन कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि, नयन और शिल्पा के प्रेम संबंधों के बारे में दोनों परिवार को जानकारी थी। शिल्पा की शादी की जा रही है, इस बारे में पता चलने पर नयन अपनी मां के साथ शिल्पा केे घर उसका रिश्ता मांगने के लिए गया था। लेकिन दोनों की जाति अलग होने तथा वह कोई काम न करने की बात कहकर उसके परिवार वालों ने रिश्ता करने से इनकार किया था।
Created On :   1 Dec 2021 7:06 PM IST