कोरोनाकाल में वेबिनार के माध्यम से संस्कृत शिक्षा विभाग के अध्यापकों को आधुनिक शिक्षण तकनीक की दी जानकारी

Information of modern teaching techniques to teachers of Sanskrit Education Department through webinars in the coronary
कोरोनाकाल में वेबिनार के माध्यम से संस्कृत शिक्षा विभाग के अध्यापकों को आधुनिक शिक्षण तकनीक की दी जानकारी
कोरोनाकाल में वेबिनार के माध्यम से संस्कृत शिक्षा विभाग के अध्यापकों को आधुनिक शिक्षण तकनीक की दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, जयपुर। कोरोनाकाल में वेबिनार के माध्यम से संस्कृत शिक्षा विभाग के अध्यापकों को आधुनिक शिक्षण तकनीक की दी जानकारी। कोरोनाकालीन परिस्थितियों में आधुनिक शिक्षण तकनीक की जानकारी एवं बालसुलभ शिक्षण विधियों से संस्कृत शिक्षा विभाग के अध्यापकों को परिचित करवाने हेतु राजस्थान राज्य संस्कृत शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (SSIERT) महापुरा, जयपुर एवं एड इंडिया फाउण्डेशन के सहयोग से शुक्रवार को 90 मिनट की वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. दीरघराम रामस्नेही ने वेबिनार में समस्त अध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए ऎसे प्रशिक्षणों को गम्भीरता से लेने एवं वर्तमान परिस्थिति में विद्यार्थियों को शिक्षण से जोड़े रखने का आव्हान किया। राजस्थान संस्कृत शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान की उपनिदेशक डॉ. मनीषी लालस ने वेबिनार में संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, निदेशक संस्कृत शिक्षा, एड इंडिया फाउण्डेशन एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान कोविड-महामारी में हमारे संस्कृत विद्यालयों में ई-कोन्टेन्ट रूपी सामग्री ‘‘देववाणी एप‘‘ में पहले से मौजूद है। उन्होंने इसमें आगे सभी विषयों को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। सम्पूर्ण राजस्थान से संस्कृत शिक्षा के सभी (प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, प्रवेशिका, वरिष्ठ उपाध्याय) विद्यालयों के लगभग 2000 संस्था प्रधान एवं अध्यापक तथा विषय विशेषज्ञ वेबिनार से जुड़े। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने उत्साह के साथ सहभागिता करते हुए विभिन्नि विषयों पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी।

Created On :   28 Nov 2020 3:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story