आईटीसी क्लेम में मिली लाखों की जानकारी

Information of lakhs found in ITC claim
आईटीसी क्लेम में मिली लाखों की जानकारी
मोबाइल दुकानों पर जीएसटी की कार्रवाई , आईटीसी क्लेम में मिली लाखों की जानकारी

डिजिटल डेस्क बालाघाट। जीएसटी की टीम ने नगर की 2 मोबाइल दुकानों पर सोमवार को छापा डाला है। टीम फिलहाल जांच पड़ताल कर  दस्तावेज जुटा रही है। विभाग के अनुसार जीएसटी टैक्स चोरी की सूचनायें मिल रही थी, जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि मेनरोड की एक दुकान और प्रेमनगर स्थित एक दुकान में जीएसटी की अलग-अलग टीम कार्रवाई कर रही है। बहरहाल जीएसटी टीम जीएसटी की गड़बडिय़ों की जांच कर रही है। बताया जाता है कि आईटीसी क्ले में लाखों रूपये की पात्रता नहीं देने के बावजूद मोबाईल संचालकों ने क्लेम किया था। गौरतलब है कि बालाघाट में बीते समय 20 करोड़ के हुए फर्जीवाड़े में ऑनलाईन फ्राड के पैसे से मोबाईल खरीदकर बेचने वाले ग्राहकों से मोबाईल चोरी छिपे खरीदने के मामले में जिले की कुछ मोबाईल दुकान संचालकों को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद दुकानदार जेल की हवा भी खाकर आये है, अब उन पर जीएसटी टीम की कार्यवाही हो रही है। जीएसटी टीम द्वारा पूरी जांच के बाद कार्यवाही से संबंधित जानकारी दिए जाने की बात कही जा रही है।

Created On :   16 Aug 2021 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story