- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- खंडवा
- /
- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत...
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईव्हीएम संचालन की जानकारी दी -
डिजिटल डेस्क, खण्डवा। आगामी 3 नवम्बर को मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के तहत मतदान सम्पन्न होगा। मतदान से पूर्व मतदाताओं को ई वी एम मशीन के संचालन की प्रक्रिया के बारे में समझाया जा रहा है तथा मतदाताओं को 3 नवम्बर को मतदान करने की शपथ भी दिलाई जा रही है। मतदाता जागरूकता रथ प्रतिदिन मांधाता क्षेत्र के ग्रामों में जाकर मतदाताओं को ईव्हीएम संचालन की जानकारी दे रहा है। स्वीप शाखा के नोडल अधिकारी श्री नीलेश रघुवंशी ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग एवम् मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मतदाता जागरूकता रथ ने मांधाता विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत माकड़कक्ष, नर्मदा नगर, पालसूद व पुनासा में ईव्हीएम संचालन की जानकारी मतदाताओं को दी और मतदाताओं से 3 नवम्बर को मतदान करने की अपील की।
Created On :   14 Oct 2020 3:09 PM IST