- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Lucknow
- /
- शराब की दुकानों पर लगा खरीदारों का...
शराब की दुकानों पर लगा खरीदारों का तांता,20 से 50 रुपये अधिक की हो रही है वसूली
डिजिटल डेस्क, बलिया। होली के दिन शराब की दुकान सुबह से लेकर अगले दिन तक बंद रहती है जिसकी वजह से अंग्रेजी शराब की दुकान पर होली के एक दिन पहले सुबह से अवैध थोक व्यापार कारोबारियों का तांता लगा हुआ है। बृहस्पतिवार की सुबह विदेशी मदिरा दुकान पर सुबह 6 बजे से शराब की थोक और फुटकर बिक्री होने लगी । लोगों कि भीड़ देखकर लग रहा था जैसे मंडी लगी हो। यह नजारा पूरे बलिया की दुकानों पर देखने को मिल रहा है ।
बता दे कि होली के दिन शराब की दुकान बंद रहती है,जिसकी वजह से आस पास के गांव के अवैध शराब कारोबारी एक दिन पहले थोक मात्रा मे शराब खरीद लेते है और होली के दिन अधिक से अधिक मुनाफा पर बेचते है। त्योहारों के दिन हो या एक दिन पहले रेवती में अंग्रेजी शराब व बियर की दुकान से आप 24 घंटे 20 से 50 रुपया अधिक देकर उनसे शराब जितनी मात्रा में चाहे ले सकते हैं। जबकी कानूनन सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही लाइसेंसी शराब को बेच सकते हैं और एक व्यक्ति को अधिकतम 6 लीटर शराब ही दिया जा सकता है। परन्तु यहां कानून को ताक पर रखते हुए 24 घंटे जितनी चाहे उतनी मात्रा में बेचा जाता है और रेवती पुलिस मूक दर्शक बनकर देखती रहती है।
Created On :   17 March 2022 4:06 PM IST