- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- इन्दौर
- /
- इन्दौर: स्वच्छता अभियान के तहत चलो...
इन्दौर: स्वच्छता अभियान के तहत चलो इंदौर कचरे को अलग करे कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, इन्दौर। इन्दौर स्वच्छता अभियान के तहत शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर शहर स्वच्छता का पंच लगाएगा। इसके लिये शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से लगातार विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। इसी क्रम में घर से निकलने वाले कचरे को 6 प्रकार से अलग-अलग करने के उददेश्य से 2 जनवरी 2021 को 56 दुकान परिसर में शाम 5 बजे चलो इंदौर कचरे को अलग करें कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके साथ ही चलो इंदौर कचरे को अलग करे कार्यक्रम 3 जनवरी को सुबह 7 बजे मेघदूत गार्डन पर भी आयोजित किया गया है। आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधियो के साथ ही शहर के नागरिक सम्मिलित होगें और चलो इंदौर कचरे को अलग करें कार्यक्रम के तहत घर से निकलने वाले 6 प्रकार के कचरे जिसमें गीला कचरा, सुखा कचरा, प्लास्टिक कचरा, सेनेटरी कचरा, घरेलू हानिकारक कचरा, इलेक्ट्रानिक कचरा को अलग-अलग करने के 6 तरीके पर चर्चा की जायेगी।
Created On :   2 Jan 2021 2:22 PM IST