दीपक पारेख ने कहा - 75 वर्षों से ज्यादा, 25 साल में प्रगति करेगा भारत

India will progress in in 25 years than last 75 year- Deepak Parekh
दीपक पारेख ने कहा - 75 वर्षों से ज्यादा, 25 साल में प्रगति करेगा भारत
बेबाक बयान दीपक पारेख ने कहा - 75 वर्षों से ज्यादा, 25 साल में प्रगति करेगा भारत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत ने पिछले 75 सालों में जितनी प्रगति की है, उससे कहीं ज्यादा विकास यह देश 25 सालों में कर सकता है। मैं देश की अर्थ व्यवस्था को लेकर इतना आशांवित कभी नहीं था, जितना आज हूं। यह बात एचडीएफसी ग्रुप के चेयरमैन और देश के सुप्रसिद्ध बैंकर दीपक पारेख ने कही। ‘अभ्युदय वात्सल्यम’ द्वारा होटल ताजमहल पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘सशक्त भारत : देश के विकास की गौरवगाथा’ नामक कॉफी टेबल बुक के विमोचन के मौके पर पारेख ने कहा कि युवाओं का अपने देश पर भरोसा बढ़ रहा है, इस लिए मैं भारत के भविष्य को लेकर आशान्वित हूं। इस दौरान यह पूछे जाने पर नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में से आप किसे पसंद करते हैं। जवाब में दीपक पारेख ने कहा  कि निःसंदेह ‘नरेंद्र मोदी" को पसंद करता हूं। पारेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें एक या दो टर्म और मिलना चाहिए। 

 

समारोह को आदित्य बिड़ला सेंटर फॉर कम्युनिटी इनिशिएटिव्स एंड रूरल डेवलपमेंट की चेयरपर्सन राजश्री बिड़ला, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नादिर गोदरेज, शैलेश हरिभक्ति एंड एसोसिएट्स के चेयरमैन सीए शैलेश हरिभक्ति तथा ‘अभ्युदय वात्सल्यम’ के संस्थापक कृपाशंकर तिवारी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर राजश्री बिड़ला को एक्सेम्पलरी फिलॉन्थ्रोपिस्ट ऑफ द नेशन अवार्ड, नादिर गोदरेज को एक्सेम्पलरी इंडस्ट्रियलिस्ट ऑफ द नेशन अवार्ड और दीपक पारेख को लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। युवा पत्रकार आलोक रंजन तिवारी ने अपने सम्बोधन में समावेशी विकास पर जोर दिया। कार्यक्रम में सेबी एवं एलआईसी के पूर्व चेयरमैन जी. एन बाजपेयी, फाइजर इंडिया, नेरोलैक पेंट्स और बीएएसएफ लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप शाह, स्टार यूनियन दाई-इचि लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अभय तिवारी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एमडी -सीईओ एच. के. अग्रवाल, प्रभुदास लीलाधर ग्रुप की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर अमीषा वोरा सहित ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, साहित्य एवं मीडिया जगत के नामचीन लोगों ने शिरकत किया।

 

 

 

Created On :   2 Sept 2022 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story