जादूगर का खेल दिखाकर भीड़ जुटाने की जुगत में निर्दलीय प्रत्याशी
डिजिटल डेस्क,बालाघाट। वारासिवनी में निर्दलीय महिला पार्षद ने अपने चुनाव प्रचार के लिए गोंदिया महाराष्ट्र के एक जादूगर को आमंत्रित किया है, जो प्रत्याशी के साथ वार्ड के नुक्कड़ एवं मोहल्ले में डमरू बजाकर भीड़ एकत्रित कर रहे हैं और बाद में जादू के कमाल से प्रत्याशी का झंडा और चुनाव चिन्ह निकाल लेते है। जादू से विकास के लिए हैंडपंप से पानी लाना दिखाया जाता है और उनका चुनाव चिन्ह केक भी जादू से आ जाता है। इसके साथ प्रत्याशी के पाम्पप्लेट और नेमप्लेट को जादूगर प्रस्तुत कर रहे है। जब जादू देखने बच्चो और महिलाओं की भीड़ एकत्रित हो जाती है तो महिला पार्षद प्रत्याशी वार्ड के विकास एवं सेवा के लिए अपने पक्ष में समर्थन जुटाने का प्रयास भीड़ के समक्ष करती नजर आ रही है। वारासिवनी में नगरपालिका चुनाव में जादूगर के सहारे भीड़ जुटाने और मतदाताओं का मनोरंजन करने का यह अनूठा अंदाज प्रत्याशी का चर्चा में है।
Created On :   2 July 2022 6:11 PM IST