पारंपरिक हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Independence Day celebrated with traditional gaiety and enthusiasm
पारंपरिक हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी पारंपरिक हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

डिजिटल डेस्क,शहडोल। स्वाधीनता दिवस शहडोल जिले में परम्पारिक हर्षोल्लास और उत्साहपूर्वक मनाया गया। स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री एवं मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग एंव अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्व घुमक्कड़ जनजातिय कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास रामखेलावन पटेल ने ध्वजारोहण किया, परेड की सलामी ली। समारोह में प्रभारी मंत्री ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में मुक्त किया। स्वाधीनता दिवस समारोह में सुरक्षाबलों की टुकडियों ने हर्ष फायर कर राष्ट्रपति का जयघोष किया। समारोह में सुरक्षाबलों की टुकडियों ने परेड कमांडर सूबेदार अभिनव राय, सब इंस्पेक्टर आशीष झारिया के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने परेड का निरीक्षण कर परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। 

स्वाधीनता दिवस समारोह में समारोह के मुख्य अतिथि शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। संदेश का वाचन करते हुए उन्होंने कहा कि,  ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पीने का शुद्व जल पहुंचे और ग्रामीण जनता को दूर-दूर से पानी लाने से कष्ट से मुक्ति मिले इस उददेश्य से लागू जल जीवन मिशन के  सुखद परिणाम सामने आ रहे है।  मिशन अन्तर्गत अब तक प्रदेश में 51 लाख 82 हजार से अधिक परिवारों तक घरेलू नल कनेक्शन से पेयजल सुविधा पहुचाई जा चुकी।  उन्होंने कहा कि  घरेलू एवं गैर घरेलू उपभोक्ताओं को राहत प्रदान कराने के उददेश्य से इस वर्ष लगभग 24 हजार  करोड रूपये की विद्युत की साब्सिडी दी जा रही है।  नई नवकरणीय ऊर्जा नीति 2022 लागू कर दी गई है। ओंकारेश्वर जलाशय  पर 600 मेगावाट क्षमता की दुनिया की सबसे बडी पानी पर तैरने वाली सौर परियोजना के लिए प्रथम चरण का अनुबंध कर लिया गया है।  हमारी वर्तमान सिंचाई क्षमता 44 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गई है जो कि  वर्ष 2025-26 तक 65 लाख हेक्टेयर हो जाएगी। स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। 

समारोह में अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम अमिता चपरा, पूर्व मंत्री एवं विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजीपी डीसी सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य, नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे,  पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चन्द्र सहित लोकतंत्र सेनानी, छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रबुद्व गणमान्य नागरिक उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन अरूणिमा सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने विद्यालयों में बस्ते हल्के करने संबंधी घोषणा पत्र का वाचन भी किया। कार्यक्रम के अवसर पर नगर गौरव पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।
 

Created On :   16 Aug 2022 7:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story