आत्महत्या से पहले पूर्व आत्मसंशोधन की जरूरत

Increasing suicide cases - the need for self-correction before committing suicide
आत्महत्या से पहले पूर्व आत्मसंशोधन की जरूरत
बढ़ रहे खुदकुशी के मामले आत्महत्या से पहले पूर्व आत्मसंशोधन की जरूरत

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। पिछले एक वर्ष में कामठी क्षेत्र में कुल 28 लोगों ने आत्महत्या की हैं। आज स्पर्धा के युग में हर व्यक्ति सफलता पाने की होड़ में व्यस्त हैं। जीवन में प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप में कभी असफल होने पर वह निराश हो जाता है। पति-पत्नी के बीच आपस में तालमेल न रहना, वैचारिक तालमेल की कमी, परिवार की अपेक्षाएं पूर्ण करने के लिए लिया गया कर्ज, प्रेम प्रकरण की वजह से अकेला पन महसूस होना आदि चीजें कई बार इंसान को आत्महत्या के लिए प्रवृत करती है, किंतु यदि आत्महत्या करने के पूर्व आत्म संशोधन किया जाये तो सभी समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। पिछले एक वर्ष में कामठी क्षेत्र में 28 लोगों ने आत्महत्या कर खुद का जीवन समाप्त कर लिया। जिसमें 4 युवतियां, पुलिस कर्मचारी, एक होमगार्ड की बेटी आदि का भी समावेश है। बढती आत्महत्या को रोकने के लिए सरकार द्वारा तज्ञ मनोचिकित्सकों द्वारा मार्गदर्शन शिविर लगाने की भी मांग की जा रही है।
 

Created On :   26 Oct 2021 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story