होशंगाबाद: मत्स्य उत्पादन बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा किसानों को मत्स्य पालन से जोड़ें - कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
होशंगाबाद: मत्स्य उत्पादन बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा किसानों को मत्स्य पालन से जोड़ें - कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। होशंगाबाद नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव ने बुधवार 7 सितंबर को कमिश्नर कार्यालय में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लक्ष्यों के विरूद्ध प्रगति की समीक्षा की। कमिश्नर ने मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संभाग के तीनों जिले में मत्स्य उत्पादन को और अधिक बढ़ाएं एवं ज्यादा से ज्यादा किसानों को मत्स्य पालन से जोड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड क्षेत्र का लगातार भ्रमण करें तथा किसानों से संपर्क कर उन्हें मत्स्य पालन हेतु प्रेरित किया जाए तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं से किसानों को अवगत कराएं। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने मत्स्य उत्पादन की गुणवत्ता को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने तीनों जिले में मत्स्य उत्पादन में लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति एवं नवीन मत्स्य पालक को जोड़ने की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की उन्होंने व्यवस्थित डाटा संधारण ना करने व जानकारी ना देने पर असंतोष व्यक्त किया तथा तीनों जिले के सहायक संचालक मत्स्य विभाग को कारण बताओं नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मछली उत्पादन क्षेत्र में काफी संभावना है। मत्स्य पालकों द्वारा उत्पादन किए जा रहे मछलियों की स्थानिय बाजार के साथ-साथ बड़े जिलों में भी मार्केटिंग की दिशा में कार्य किया जाए। बैठक में बताया गया कि बैतूल जिले के चोपना क्षेत्र में 10 से 12 लोगों का क्लस्टर आधारित मछली उत्पादन का कार्य किया जा रहा है जिसमें फंगुसियस, क्राई क्रॉप,आईएमसी नस्ल की मछलियां उत्पादित की जा रही है। बैतूल जिले में मछली पालन की 69 पंजीकृत समितियां है जिनके 2844 मत्स्य पालन को द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 3810 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 1621 मीट्रिक टन मछली उत्पादन किया गया है। इसी तरह हरदा जिले में 16 समितियां पंजीकृत हैं जिनके 562 मत्स्य पालकों द्वारा 1843 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध 580 मेट्रिक टन उत्पादन किया गया है। होशंगाबाद जिले में 65 समितियों द्वारा 2430 सदस्य द्वारा 1712 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध 690 मीट्रिक टन उत्पादन किया गया है। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री जे सी दोहर, उपसंचालक मत्स्य विभाग श्रीमती शशिकला गोलईत तथा तीनो जिले के सहायक संचालक मत्स्य विभाग मौजूद रहे।

Created On :   8 Oct 2020 2:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story