अधूरी पुलिया ने रोका आवागमन, ढाई घंटे मार्ग बंद
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा । खैरीपेका-लांघा होते हुए नरखेड़ की ओर जाने वाले मार्ग पर रविवार को करीब ढाई घंटे आवागमन ठप रहा। खैरीपेका और लांघा के बीच अधूरी पुलिया निर्माण के चलते यह स्थिति बनी। सालभर से पुलिया निर्माण कार्य अधूरा है, जिससे निर्माण कार्य के बाजू से बनी अस्थाई सडक़ से आवागमन शुरू है। रविवार को यहां तेज बारिश के कारण पानी का दबाव अधिक रहा, जिससे अस्थाई मार्ग से आवागमन अवरूद्ध हो गया। दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी, वहीं पैदल व बाइक सवारों ने जान जोखिम में डालकर पानी पार किया। क्षेत्र के गणपति आगरे, दिलीप खानवे, राजू किनकर ने बताया कि नेशनल हाईवे पर सिवनी से खैरीपेका होते हुए रजाड़ीखापा व लांघा मार्ग आता है।
बीते दिनों इस मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है पर खैरीपेका और रजाड़ीखापा-लांघा के बीच मौजूद एक पुलिया का काम पूरा नहीं होने से दिक्कत बनी हुई है। एक अस्थाई सडक़ से आवागमन शुरू है पर रविवार को तेज बारिश के कारण सडक़ से ऊपर तीन से चार फीट पानी बहता रहा। जिससे आवागमन ठप रहा। बाईक चालकों व पैदल आने-जाने वाले लोगों ने जान जोखिम में डालकर सडक़ पार की। ग्रामीणों ने बताया कि जिस नाले पर पुलिया निर्माण हो रहा है, यह नाला आगे जाकर खैरीपेका जलाशय में मिलता है। तेज बारिश के दौरान अक्सर यहां पानी बढऩे की स्थिति बनती है। तेज बहाव के कारण यहां अस्थाई सडक़ का कटाव भी हो गया है, जिससे दिक्कत और खतरा बढ़ गया है।
Created On :   11 July 2022 3:58 PM IST