- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- रामटेक
- /
- नगरधन ग्रापं की नई इमारत का...
नगरधन ग्रापं की नई इमारत का लोकार्पण व जल योजना का भूमिपूजन
डिजिटल डेस्क, रामटेक. हाल ही में नगरधन ग्राम पंचायत कार्यालय की नई इमारत का लोकार्पण व जल योजना के चलते नई पानी की टंकी और जलशुध्दिकरण केंद्र का भूमिपूजन पूर्वमंत्री सुनील केदार के हाथों किया गया। इस अवसर पर विधायक एड. आशीष जायसवाल, पर्यटक मित्र चंद्रपाल चौकसे, पूर्व जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे, जिप सदस्य दुधराम सव्वालाखे, नरेश धोपटे, कला ठाकरे, रामटेक पंस सभापति संजय नेवारे, उपसभापति नरेंद्र बंधाटे, अस्विता बिरणवार शंकर होलगिरे, सुनील रावत, डॉ.रामसिंह सहारे, नगरधन के सरपंच प्रशांत कामड़ी, उपसरपंच अनिल मुटकुरे, ग्राम विकास अधिकारी नारायण कुम्भलकर, सभी नगरधन ग्रापं सदस्य उपस्थित थे। नए भवन लोकार्पण से पूर्व जलजीवन मिशन के तहत 4,33,43,282 रुपए की लागत से नई जल टंकी और जलशुद्धिकरण परियोजना का शिलान्यास अतिथियों के हाथों किया गया। क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन विधायक सुनील केदार ने दिया। वहीं विधायक आशीष जायसवाल ने गांव के विकास में कोई दिक्कत आने पर सरपंच से सहयोग करने की भावना व्यक्त की। सरपंच प्रशांत कामड़ी ने ग्रामीणों के हित को देखते हुए विकास कार्य जारी रहने का भरोसा जताया। कार्यक्रम में सभी पूर्व सरपंच, पूर्व उपसरपंच और नगरधन ग्रापं के पूर्व सदस्यों को सम्मानित किया गया। पश्चात ‘असर’ समूह भंडारा द्वारा सांस्कृतिक नाटक पेश किया गया। संचालन अतुल दमाहे ने किया। सफलतार्थ सरपंच, उपसरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, सभी ग्रापं सदस्य व ग्रापं कर्मियों का सहयोग रहा।
Created On :   23 Oct 2022 9:40 AM GMT