बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास शांतीर ओग्रोशेना-2021 के उद्घाटन समारोह का आयोजन!

Inauguration ceremony of multinational military exercise Shantir Ogroshena-2021 organized!
बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास शांतीर ओग्रोशेना-2021 के उद्घाटन समारोह का आयोजन!
बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास शांतीर ओग्रोशेना-2021 के उद्घाटन समारोह का आयोजन!

डिजिटल डेस्क | रक्षा मंत्रालय बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास शांतीर ओग्रोशेना-2021 के उद्घाटन समारोह का आयोजन| मल्टीनेशनल मिलिट्री एक्सरसाइज शांतीर ओग्रोशेना (फ्रांट रनर ऑफ पीस) का आयोजन 04 अप्रैल 2021 को बंगबंधु सेनानीबास, बांग्लादेश में बांग्लादेश के राष्ट्रपिता "बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती मनाने और मुक्ति के 50 वर्षों के गौरवशाली अवसर पर शुरू की गई।

रॉयल भूटान आर्मी, श्रीलंका की सेना और बांग्लादेश की आर्मी की टुकड़ी के साथ 04 अप्रैल से 12 अप्रैल 2021 तक 30 जवानों की भारतीय दल इस अभ्यास में भाग ले रही है। अभ्यास के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, तुर्की, सऊदी अरब, कुवैत और सिंगापुर के सैन्य पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहेंगे।

इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य कार्यप्रणाली को मजबूत करना और पड़ोसी देशों के साथ पारस्परिकता को बढ़ावा देना है ताकि क्षेत्र में शांति बनाए रखी जा सके। सभी भाग लेने वाले देशों की सेनाएं अपने बहुमूल्य अनुभवों को साझा करेंगी और शांति बनाए रखने के कार्यों में अपनी जानकारी और कार्यपद्धति को परिष्कृत करेंगी।

Created On :   5 April 2021 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story