महादेव की आराधना में चार पहरों का पूजन, अनुष्ठानों की धूम, शिवालयों में गूंजे जयकारे

In the worship of Mahadev, four wheels are worshiped, rituals are celebrated, shouts are heard in the pagoda
महादेव की आराधना में चार पहरों का पूजन, अनुष्ठानों की धूम, शिवालयों में गूंजे जयकारे
महादेव की आराधना में चार पहरों का पूजन, अनुष्ठानों की धूम, शिवालयों में गूंजे जयकारे



डिजिटल डेस्क  जबलपुर। महाशिवरात्रि के शुभ मुहूर्त पर गुरुवार को शिव मंदिरों एवं घरों में श्रद्वालुओं ने महादेव की आराधना की और चार पूजन कर भगवान से सुख-समृद्वि का आर्शीवाद मांग। शिवालयों में सुबह से लेकर देर रात्रि तक भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतार लगी रही। इसके साथ ही शहर में जगह-जगह अनुष्ठानों धूम रही। लोगों द्वारा धूमधाम से शिवजी की बारात भी निकाली गई।
अनेकों जगहों पर भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। श्री पशुपतिनाथ नेपाल मंदिर रांझी में अखण्ड रामायण पाठ का समापन, अभिषेक, हवन एवं महाआरती की गई। अंत भंडारे का आयोजन हुआ। गहोई वैश्य पंचायत भवन में शिव जी का रुद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर अनंत बड़ेरिया, गोपालदास नीखरा, संजय मोर आदि उपस्थित थे। स्वयं भू भोलेनाथ महादेव गंजीपुरा बनारस से नवनिर्मित जिलहरी और नाग शिवलिंग को समर्पित किये। शिव को वस्त्र आभूषणों से श्रृंगार कर विशेष साज सज्जा की , पूजन अर्चना पं दामोदर तिवारी ने संपन्न कराई। श्री शिव शक्ति राम मंदिर सरस्वती कालोनी चेरीताल भगवान नर्मदेश्वर महादेव की पाँच पहर की पूजन के साथ रुद्राभिषेक, दूल्हा श्रृंगार, सुंदर कांड पाठ किया गया। इस अवसर पर सोमनाथ सोंधिया, विध्येश भापकर, सुंदर लाल उपस्थित रहे। 

Created On :   11 March 2021 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story