अनूपपुर: ई ब्लॉक में बना कंटेनमेंट जोन, ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 16

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अनूपपुर: ई ब्लॉक में बना कंटेनमेंट जोन, ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 16

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। अनूपपुर शहडोल मेडिकल कॉलेज से आज दोपहर प्राप्त रिपोर्ट में 5 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 2 पुरूष (उम्र- 23 एवं 47 वर्ष), एक महिला (उम्र 43 वर्ष), एक बालक (उम्र-6 वर्ष) तथा एक बालिका (उम्र- 9 वर्ष) है। बालक एवं बालिका मोजरबेयर प्लांट जैतहरी में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चे हैं। जो कि विगत दिनो रीवा से लौटे हैं। ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर सम्बन्धितों के सैम्पल जाँच हेतु भेजे गए थे। अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी ने बताया कि मोजरबेयर ई-ब्लॉक की व्यावहारिक सीमा में कंटेनमेंट जोन बनाए जाने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक सम्पर्क के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है। शेष 3 संक्रमित कपिलधारा कॉलोनी बिजुरी के पूर्व संक्रमित के प्राथमिक सम्पर्क में थे। कपिलधारा कॉलोनी पूर्व से कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित है। तीनो संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार जिले में अब तक प्राप्त कोरोना पॉजिटिव प्रकरण की कुल संख्या 100 हो गयी है। जिनमे से 84 स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 है।

Created On :   13 Aug 2020 4:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story