अच्छे नस्ल की गाय-भैंस दिलाने के नाम पर चूना लगाकर भाग गई महिला

In the name of getting a good breed of cow and buffalo, a woman ran away by swindling
अच्छे नस्ल की गाय-भैंस दिलाने के नाम पर चूना लगाकर भाग गई महिला
सिवनी अच्छे नस्ल की गाय-भैंस दिलाने के नाम पर चूना लगाकर भाग गई महिला

डिजिटल डेस्क, सिवनी।यूपी से आकर एक महिला ने लोगों को अच्छे नस्ल की गाय भैंस दिलाने के नाम पर  चूना लगाकर भाग निकली। पिछले एक माह से लूघरवाड़ा में खाली जमीन पर अपने लोगों के साथ डेरा बनाकर रह रही महिला ने बड़े ही शातिर अंदाज में धोखाधड़ी का काम कर डाला। रातों रात महिला पूरा साजो सामान और मवेशी लेकर लापता हो गई। अब लोग उसकी खोजबीन कर अपना पैसा दिलाने के लिए पुलिस के पास फरियाद लगा रहे हैं। लोगो का कहना है कि संबंधित महिला को फोन लगाने पर कहा जा रहा है कि वह भागी नहीं है जल्द ही सिवनी आकर पैसा दे देगी।

ये है मामला

जानकारी के लूघरवाड़ा में सड़क के किनारे हरियाणा और पंजाब से गाय भैंस बेचने का काम करने वाले कुछ लोगों ने पशु पालकों को मवेशियों को बेचा। पहले इन्होंने 6 भैंस और एक गाय बेची और धीरे-धीरे ग्राहकी तैयार की। दूसरी बार एक भैंस और तीन गाय लाए। इसके बाद कुछ दिन तक मवेशी लाना बंद कर दिए थे। वही लगभग दो माह पहले माह दिसंबर-जनवरी से  फिर मवेशी को लाकर बिक्री की गई।जब ग्राहकी तगड़ी बनी तो सिवनी से बाहर खाली गाड़ी जाने की बात कहते हुए कुछ लोगों से उनके मवेशी लिए और किसी से कहा कि अच्छी नस्ल की गाय भैंस 2 दिन में आ जाएगी उक्त अच्छी नस्ल की गाय भैंस को उन्हें कम कीमत में दिया जाएगा लेकिन वह पहले उनके खाते में रुपए डाले। लोगों ने महिला के खाते में ऑनलाइन पेमेंट डाल दिए लेकिन महिला रातों रात रफूचक्कर हो गई।

लोगों से मेवशी लेकर भी फरार

शिकायकर्ताओं के अनुसार हरियाणा से आए पशु विक्रेताओं ने यहां के कम दूध देने वाले मवेशी खरीदने लगे। हालांकि उसके लिए बकायदा पैसे भी दिए। बाद में यह कहा कि वे अपने कमजोर मवेशी दे दें और बदले में अच्छी नस्ल के मवेशी देंगे। इसमें बेचे गए कमजोर पशुु की कीमत और  नए मवेशी की कीमत में जो भी अंतर होगा उसका पैसा ऑनलाइन देना होगा। लोगों ने भरोसे में आकर पैसे दे भी दिए। सिवनी शहर समेत लूघरवाड़ा, बींझावाड़ा, भोंगाखेड़ा, राघादेही,जमुनिया आदि गांव के पशु पालक ऐसे हैं जिन्होंने मवेशी की खरीदी-बिक्री के नाम पर महिला को एडवांस में पैसे दे दिए।

Created On :   16 Feb 2022 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story