एक करोड़ की बीमा रकम के लालच में पत्नी ने दे दी पति की सुपारी, हत्या कर शव सड़क पर फेंका

In the greed of one crore insurance money, wife murdered her husband
एक करोड़ की बीमा रकम के लालच में पत्नी ने दे दी पति की सुपारी, हत्या कर शव सड़क पर फेंका
सनसनी एक करोड़ की बीमा रकम के लालच में पत्नी ने दे दी पति की सुपारी, हत्या कर शव सड़क पर फेंका

डिजिटल डेस्क, बीड। एक करोड़ का बीमा एक शख्स की हत्या का कारण बन गया, जिसे अंजाम देने के पीछे उसकी पत्नी का ही हाथ था, इस काम के लिए महिला ने सुपारी किलर को दस लाख की सुपारी दी और पति की हत्या करवा दी। उसके बाद शव सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर आरोपी पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार महामार्ग पर कुछ लोगों को शव दिखाई दिया था। जिसकी पुलिस को जानकारी दी गई थी।

1 Crore Term Insurance Policy Online

ग्रामीण पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। शव की पहचान मंचक गोवींद पवार उम्र 44 साल निवासी अंकुशनगर के तौर पर हुई। मंचक के सिर और शरीर पर चोट के निशान थे। शव के पास बाइक क्रमांक (एम एच 12 एलटी 3217) मिली थी। पुलिस ने मृतक के परिजन को जानकारी देकर बाइक जब्त कर ली थी। पोस्टमार्ट कर शव परिजन के हवाले किया गया। 

हत्या की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi - Zee  News Hindi

अंतिम संस्कार के बाद पुलिस मृतक के परिवार से पूछताछ करने पहुंची, तो मृतक की पत्नी गंगाबाई मंचक पवार उम्र 37 साल ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस वापस लौट गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने गंगाबाई को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। तब जाकर महिला ने पुलिस को बताया कि एक करोड़ के बीमे की रकम मिलने के लालच में उसने सुपारी किलर को दस लाख रुपए देने का वादा किया था। जिसमें दो लाख रूपए बतौर एडवांस देकर पति की हत्या करवा दी गई। 

मामले का पर्दाफाश होने पर आरोपी सुपारी किलर श्रीकृष्ण बागलाने उम्र 40 साल निवासी काकडहिरा तहसील, सोमेश्वर गव्हाणे उम्र 45 साल निवासी पारगांव सिरस को मौके से गिरफ्तार कर मृतक की पत्नी गंगाबाई को भी सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। पुलिस उपनिरीक्षक देविदास आवारे की शिकायत पर तीनों के खिलाफ ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। 

shame on friendship, for 100 rupees a person killed his special friend,  know the whole matter | करोड़ों के शहर में कौड़ियों की कीमत! 100 रुपये के  लिए शख्स ने दोस्त कीदस लाख की सुपारी, दो लाख एडवांस 

मृतक मंचक की पत्नी गंगाबाई के माता-पिता की मौत पहले ली हो गई थी, लेकिन उसके बाद अविवाहित भाई की भी मौत हो गई।इसके बाद मायके की पांच एकड़ जमीन गंगाबाई को मिल गई थी। जब मंचक ने एक करोड़ का बीमा कराया, तो महिला के लालच की कोई सीमा नहीं थी। उसने इसनी बड़ी रकम के लालच में अपने पति को मौत के घाट उतरवा दिया।

Up: Minister Dharamveer Prajapati Says That Prisoners Of Meerut Jail Will  Show Hanur In Odop - Up: मंत्री धर्मवीर प्रजापति बोले- ओडीओपी में हनुर  दिखाएंगे मेरठ जेल के कैदी, पत्थरबाजी ...

शराब पिलाकर की हत्या 

आरोपी सुपारी किलर श्रीकृष्ण बागलाने और सोमेश्वर गव्हाणे ने पुलिस को बताया की मंचक को शराब पिलाकर लोहे के पाइप से उसका सिर फोड़ा। इसके बाद शव महामार्ग पर फेंक दिया गया।

 

Created On :   13 Jun 2022 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story