शाम होते ही स्कूल के पीछे लगता है नशेडिय़ों का जमघट
डिजिटल डेस्क,शहडोल। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पांडवनगर से कल्याणपुर जाने वाले मार्ग में मुडऩा नदी पुल के पास शाम होते ही नशेडिय़ों का जमघट लगता है। पुल तथा उसके आसपास बड़ी संख्या में अवांछित तत्व पहुंचकर तरह-तरह के नशे का प्रयोग करते हैं। सडक़ पर बिखरे बॉटल, नशे के खाली इंजेक्शन और नशीली टेबलेट के रैपर बयां करते हैं कि कितनी बड़ी तादाद में लोग नशा करते हैं।
शाम होने के बाद अवांछित तत्वों का जमघट होने से आने-जाने वाले लोगों को भय बना रहता है। कई बार ऐेसे तत्व गाली गलौज व मारपीट तक उतारू हो जाते हैं। यही नहीं आसपास के रहवासी भी परेशान रहते हैं। बताया गया है कि नशे के लिए पुल के पास जुटने वाले लोगों में किशोर और युवा होते हैं। कई लोग बाइक और कार से भी यहां पहुचते हैं। लोगों का कहना है कि नशे का सामान ऐसे लोगों को बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की गई है कि उक्त मार्ग पर गश्ती बढ़ाते हुए नशेडिय़ों पर प्रभावी अंकुश लगाए।
Created On :   12 Jan 2023 5:12 PM IST